scriptचार साल से पैरोल से फरार, 50 हजार का इनामी अपराधी निम्बाहेड़ा से गिरफ्तार | Absconding from parole for four years, a criminal with a bounty of Rs 50,000 arrested from Nimbahera | Patrika News
क्राइम

चार साल से पैरोल से फरार, 50 हजार का इनामी अपराधी निम्बाहेड़ा से गिरफ्तार

अपराधी ठाकराराम अपने सहयोगी मादक पदार्थ सप्लायर तुलसीराम मेनारिया निवासी जावदा निम्बाहेड़ा के घर रुका हुआ है। स्थानीय पुलिस की सहायता लेते हुए तुलसीराम के घर के बाहर घेरा डालकर दबिश देते हुए उसे दबोच लिया।

बाड़मेरJun 09, 2024 / 09:58 pm

Mahendra Trivedi

criminal arrested by special team
लम्बे समय से फरार व राज्य, रैंज व जिला स्तर के इनामी अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। स्पेशल टीमें आरोपियों को तलाश कर गिरफ्तार कर रही है। बाड़मेर की स्पेशल टीम ने राज्य स्तरीय 50 हजार के इनामी अपराधी ठाकराराम को गिरफ्तार किया है। वह चार साल से पैरोल पर बाहर आने के बाद फरार चल रहा था।

मादक पदार्थ तस्करी में सक्रिय अपराधी

पुलिस के अनुसार अपराधी ठाकराराम पुत्र मानाराम निवासी बुठसरा पुलिस थाना बायतु जिला बालोतरा का निवासी है तथा जिला बालोतरा व बाड़मेर में मादक पदार्थ तस्करी में सक्रिय अपराधी है। अपराधी ठाकराराम वर्ष 2019 में पुलिस थाना छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ में मादक पदार्थ तस्करी में गिरफ्तार हुआ जो वर्ष 2020 में जेल से पैरोल से फरार हो गया। फरारी के दौरान अपराधी बड़े स्तर पर पुन: मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त हो गया।

पुलिस वाहन के टक्कर मार कर फरार हो गया था

इसी दौरान पुलिस थाना अनादरा, पचपदरा, बायतु तथा नागाणा में टीमों ने उसका पीछा कर अवैध मादक पदार्थ को बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई लेकिन अपराधी अत्याधिक शातिर व दुस्साहिक है जो पुलिस टीम पर फायर कर तथा गाड़ी चढाने का प्रयास कर फरार हो जाता था। तत्कालीन थानाधिकारी सिणधरी सुरेन्द्र चौधरी व टीम द्वारा पीछा करने के दौरान जान से मारने की नियत से पुलिस वाहन के टक्कर मार कर फरार हो गया था। दो माह पूर्व नागाणा पुलिस टीम ने अपराधी का पीछा कर दो लग्जरी वाहनों को जब्त कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ व हथियार बरामद किए थे। लेकिन वह हाथ नहीं आया।

अप्रेल में 50 हजार का इनाम घोषित किया था

अपराधी ठाकराराम पैरोल से फरार होने तथा मादक पदार्थाे का सक्रिय तस्कर व पुलिस टीमों पर बार-बार हमला कर फरार होने पर गिरफ्तारी को लेकर महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रैंज, जोधपुर के आदेश पर अप्रेल 2024 में उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। अतिरिक्त महानिदेशक अपराध जयपुर के आदेश अनुसार अपराधी ठाकराराम को राज्य स्तरीय टॉप 25 अपराधियों की सूची में शामिल किया गया था।

दो महीनों से मेवाड़ में काट रहा था फरारी

जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जमील खान (कमाण्डो) व महिपालसिंह प्रभारी डीसीआरबी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया। टीम ने उसके सहयोगियों व सभी सम्भावित ठिकानों का एक डेटाबेस बनाकर ठिकानों पर निगरानी प्रारम्भ की गई। इस दौरान स्पेशल टीम को जानकारी मिली की जोधपुर रैंज पुलिस की सक्रियता के कारण पिछले दो माह से अपराधी इस तरफ आया नहीं और मेवाड़ क्षेत्र में फरारी काट रहा है। टीम के कांस्टेबल भूपेन्द्रसिंह को अपराधी के सम्बन्ध में विश्वसनीय सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मेवाड स्थित ठिकानों पर कार्रवाई करने का प्लान बनाया। कमाण्डो व डीसीआरबी टीम ने सूचना पर लगातार 500 किलोमीटर पीछा करते हुए निम्बाहेडा पहुंचे। जहां पता चला कि जावदा गांव में अपराधी ठाकराराम अपने सहयोगी मादक पदार्थ सप्लायर तुलसीराम मेनारिया निवासी जावदा निम्बाहेड़ा के घर रुका हुआ है। स्थानीय पुलिस की सहायता लेते हुए तुलसीराम के घर के बाहर घेरा डालकर दबिश देते हुए उसे दबोच लिया। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त लग्जरी कार जब्त की गई। पुलिस की भनक लगने पर मेनारिया फरार हो गया। बाड़मेर पुलिस की ओर से वांछित अपराधियों की धरपकड़ के साथ उनको शरण व सहयोग देने वालों के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इनामी की गिरफ्तारी में कांस्टेबल भूपेन्द्रसिंह की विशेष भूमिका रही।

इस टीम के प्रयास से पकड़ा गया शातिर

स्पेशल टीम में जमील खान (कमांडो) उप निरीक्षक थानाधिकारी नागाणा, महिपालसिंह प्रभारी डीसीआरबी, भूपेन्द्रसिंह व लूम्भाराम कांस्टेबल डीसीआरबी, कमांडो कानाराम व संदीप कुमार, नागाणा के कांस्टेबल कंवराराम शामिल रहे।

Hindi News/ Crime / चार साल से पैरोल से फरार, 50 हजार का इनामी अपराधी निम्बाहेड़ा से गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो