scriptसाढ़े पंद्रह लाख रुपए लूटने के आरोपियों को पूछताछ के बाद भेजा जेल, कराई जाएगी शिनाख्त परेड | Accused of robbing 1.5 lakh rupees will be sent to jail after question | Patrika News
श्री गंगानगर

साढ़े पंद्रह लाख रुपए लूटने के आरोपियों को पूछताछ के बाद भेजा जेल, कराई जाएगी शिनाख्त परेड

रिमांड पर खत्म होने के बाद किया अदालत में पेश

श्री गंगानगरOct 06, 2019 / 11:16 pm

Raj Singh

साढ़े पंद्रह लाख रुपए लूटने के आरोपियों को पूछताछ के बाद भेजा जेल, कराई जाएगी शिनाख्त परेड

साढ़े पंद्रह लाख रुपए लूटने के आरोपियों को पूछताछ के बाद भेजा जेल, कराई जाएगी शिनाख्त परेड

श्रीगंगानगर. पुलिस ने पूर्व पार्षद और शराब ठेकेदार प्रेम नायक के बेटे से साढ़े पंद्रह लाख रुपए लूट की वारदात के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों से करीब पौने पंद्रह लाख रुपए व लूट में प्रयुक्त बाइक, कपड़े आदि बरामद करने के बाद रविवार को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। जहां उनकी शिनाख्त परेड कराई जाएगी।
पुरानी आबादी थाना प्रभारी रणजीत सिंह सेवदा ने बताया कि एक युवक से साढ़े पंद्रह लाख रुपए लूट के मामले में गिरफ्तार पुरानी आबादी वार्ड 11 गांधी बस्ती निवासी मोहित (21) पुत्र श्रीचंद सहाय नाई और दूसरा वार्ड 12 श्रीकरणपुर रोड निवासी सोनू (20) पुत्र शिवलाल नायक रिमांड चल रहे थे।
इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने लूट की राशि से 14 लाख 77 हजार 720 रुपए, बाइक, कपड़े आदि बरामद कर लिए। पूछताछ के बाद रविवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। जहां उनकी शिनाख्त परेड कराई जाएगी।

यह था मामला

मंगलवार दोपहर करीब एक बजे पूर्व पार्षद का पुत्र गौरव शराब ठेकों की राशि बैग में डालकर बैंक में जमा कराने जा रहा था। ग्रीन पार्क के समीप बाइक पर दो जने उसकी आंखों में मिर्च डालकर बैग लूट ले गए थे, जिसमें 15 लाख 55 रुपए की नकदी थी।
वारदात के बाद घटना स्थल के आस-पास बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो बाइक सवार दो युवकों का हुलिया मिला। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जो गौरव के दोस्त ही निकले।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो