11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Antilia case: सचिन वाजे को 3 अप्रैल तक NIA की हिरासत में भेजा गया

Antilia case: मुंबई पुलिस के निलंबित सहायक पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा है कि उसको बलि का बकरा बनाया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
untitled_2.png

नई दिल्ली। मुंबई के एंटीलिया केस और मनसुख केस में गिरफ्तार सचिन वाजे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मुंबई पुलिस के निलंबित सहायक पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा है कि उसको बलि का बकरा बनाया जा रहा है। वाजे ने यह बात गुरुवार को एनआईए कोर्ट में पेश होने के समय कही। आपको बता दें कि सचिन वाजे को तीन अप्रैल तक के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया गया है।

देवेंद्र फडणवीस ने गृह सचिव को सील बंद लिफाफे में सौंपे सबूत, देशमुख प्रकरण में CBI जांच की मांग

Antilia case: महाराष्ट्र ATS प्रमुख बोले- बुकी नरेश ने गुजरात से खरीदे थे सिमकार्ड

सचिन वाजे ने कहा कि वह इस केस में एक-डेढ़ दिन के लिए केवल जांच अधिकारी बने थे और उन्होंने बिल्कुल उसकी तरह से मामले की पड़ताल की, जिस तरह से होनी चाहिए। वाजे ने कहा कि उन्होंने अकेले केवल इस मामले की जांच नहीं की, उनसे पहले मुंबई क्राम ब्रांच भी इस केस की जांच कर चुकी है। आपको बता दें कि एंटीलिया केस में गिरफ्तार मुंबई पुलिस के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे को मनसुख हत्या केस का भी आरोपी माना जा रहा है। मनसुख उस कार के मालिक थे, जो उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर संदिग्ध अवस्था में पाई गई थी। इस कार में जिलेटिन की कई झड़ पाई गई थीं।