scriptBihar: Father Killed his two Sons stabbed his wife and tried to burn in Sitamarhi | बिहारः सीतामढ़ी में सनकी पिता ने दो बेटों की चाकू मार की हत्या, पत्नी पर भी किए ताबड़तोड़ वार, हालत गंभीर | Patrika News

बिहारः सीतामढ़ी में सनकी पिता ने दो बेटों की चाकू मार की हत्या, पत्नी पर भी किए ताबड़तोड़ वार, हालत गंभीर

Published: Nov 19, 2022 01:41:02 pm

Submitted by:

Prabhanhu Ranjan

Father Killed Son: बिहार के सीतामढ़ी जिले से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपने दो बेटों की चाकू मारकर हत्या कर दी। सनकी आरोपी ने पत्नी पर भी चाकू से कई वार किए। फिलहाल महिला की हालत नाजुक है। उसका इलाज चल रहा है।

 

police_inquary.jpg
Bihar: Father Killed his two Sons stabbed his wife and tried to burn in Sitamarhi

Bihar Sitamarhi Crime News: मां सीता की जन्मभूमि सीतामढ़ी से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक सनकी पिता ने छह और चार साल के दो मासूम बेटों की चाकू मारकर हत्या कर दी। साथ ही आरोपी ने पत्नी पर भी कई वार किए। महिला की हालत नाजुक बनी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल दहला देने वाली इस घटना की जानकारी सामने आते ही इलाके में सनसनी फैली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.