scriptभाजपा प्रत्याशी को हराने वाले इस नेता को 94 करोड़ रुपये की CGST चोरी मामले में भेजा गया जेल | businessman vikalp jain sent to jail in cgst theft case | Patrika News
मुजफ्फरनगर

भाजपा प्रत्याशी को हराने वाले इस नेता को 94 करोड़ रुपये की CGST चोरी मामले में भेजा गया जेल

केन्द्रीय खुफिया विभाग की टीम ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के एक कारोबारी को केन्द्रीय जीएसटी की चोरी करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।

मुजफ्फरनगरOct 12, 2018 / 07:02 pm

Rahul Chauhan

pic

भाजपा प्रत्याशी को हराने वाले इस नेता को 94 करोड़ रुपये की CGST चोरी मामले में भेजा गया जेल

मुजफ्फरनगर। केन्द्रीय खुफिया विभाग की टीम ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के एक कारोबारी को केन्द्रीय जीएसटी (CGST) की चोरी करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है। आरोप है कि फर्जी ई-बिल के जरिए विकल्प जैन नाम के कारोबारी ने 94 करोड़ रुपये से अधिक का सीजीएसटी चोरी किया है। इस मामले में सेन्ट्रल जीएसटी और खुफिया विभाग की टीम कई महीनों से जांच कर रही थी। मामले में आरोपी विकल्प जैन मुजफ्फरनगर नगरपालिका के वार्ड संख्या-34 से सभासद भी है। जिसने निर्दलय चुनाव लड़कर भाजपा के उम्मीदवार को हराया था।
यह भी पढ़ें

भाजपा की इस महिला नेत्री की मौत, तेहरवीं में पहुंचे डीप्टी सीएम

जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर के पटेलनगर निवासी विकल्प जैन का ट्रेडिंग का कारोबार है। जो लोटा फैक्ट्रियों से माल खरीदकर आगे सप्लाई करता था। आरोप है कि इसी सप्लाई के खेल में उसने फर्जी बिल के जरिए करोड़ों रुपये का सीजीएसटी चोरी किया है।
बताया जा रहा है कि सेन्ट्रल जीएसटी के अफसरों की टीम लंबे समय से विकल्प जैन पर नजर रखे हुई थी। इस दौरान यह पाया गया कि लंबे समय से फर्जी ई-बिल के जरिए टैक्स चोरी की जा रही है। इस केस की जांच केन्द्रीय खुफिया विभाग को सौंपी गई। जिसके बाद विभाग के जांच अफसरों ने विकल्प जैन के ट्रेडिंग से अभिलेखों की जांच की और करोड़ो रूपये की सीजीएसटी की चोरी पकड़ी।
यह भी पढ़ें

रात के समय घर में सो रहे थे सब, तभी पहुंचे ‘ये’ और कुछ देर बाद मच गई चीख-पुकार

जानकारी के मुताबिक विकल्प जैन के खिलाफ कुछ समय पहले मामला दर्ज कर लिया गया था और उसे अपने सफाई में तथ्य पेश करने का मौका भी दिया गया। हालांकि वह ऐसा करने में असमर्थ रहा। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केन्द्रीय खुफिया विभाग की जांच में अभी तक 94 करोड़ रूपये की सीजीएसटी की चोरी होने की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़ें

इस भाजपा विधायक पुलिस को दिया निर्देश, ‘हम यहीं बैठे हैं, 1 घंटे तक लाठियां बजनी चाहिए’

वहीं गिरफ्तार करने के बाद विकल्प जैन को मेरठ में स्पेशल सीजेएम की अदालत में पेश किया गया। जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने विकल्प जैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस बाबत लोक अभियोजन अधिकारी लक्ष्य कुमार ने एक न्यूज चैनल को बताया कि अब तक 98 करोड़ रूपये के इनवायस मिले हैं जो फर्जी कंपनियों के नाम से काटे गए हैं। 94 करोड़ रूपये की जीएसटी चोरी की पुष्टि की जा चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो