scriptदिल्ली विधानसभा चुनाव : आचार संहिता उल्लंघन की 228 FIR दर्ज, आप पर 13 मामले | Delhi: Fir register in violation Model Code Of Conduct | Patrika News
क्राइम

दिल्ली विधानसभा चुनाव : आचार संहिता उल्लंघन की 228 FIR दर्ज, आप पर 13 मामले

दिल्ली विधानसभा चुनाव ( Delhi Vidhan Sabha Chunav ) की सरगर्मी तेज
एक दिन में आचार संहिता उल्लंघन ( Model Code Of Conduct ) के 228 मामले दर्ज

नई दिल्लीJan 22, 2020 / 07:06 pm

Kaushlendra Pathak

election commission of india

आचार संहिता उल्लंघन के 228 मामले दर्ज।

नई दिल्ली। दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव ( Vidhan Sabha Chunav ) शांतिपूर्ण ढंग से कराने में जुटे राज्य चुनाव मुख्यालय ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। चुनाव आचार संहिता लागू ( Model Code Of Conduct ) होने से लेकर अब तक चुनाव मुख्यालय द्वारा जो दिन-रात काम किए जा रहे हैं, उनके दो मकसद हैं- विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 2019 के लोकसभा चुनाव से ऊपर पहुंचाना और राज्य चुनाव मुख्यालय की छवि को बेदाग रखना। शांतिपूर्ण मतदान कराने की तैयारी में जुटी टीमों ने 21 जनवरी को एक ही दिन में 228 एफआईआर दर्ज करवाईं। सभी एफआईआर ( FIR ) आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित हैं। इन 228 एफआईआर से अलग 8 ऐसे मामले हैं जिनमें, डेयली इंट्री ( डीडी ) दर्ज कराई गई है।
दर्ज 228 एफआईआर में सबसे ज्यादा 13 आम आदमी पार्टी ( AAP ) के खिलाफ ही हैं, जो राज्य की सत्ताधारी पार्टी भी है। जबकि 6 एफआईआर कांग्रेस ( Congress ) के खिलाफ भी दर्ज की गई है। वहीं, दो एफआईआर भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के खिलाफ हैं, जबकि 215 एफआईआर गैर-राजनीतिक दलों के खिलाफ दर्ज की गई हैं। मीडिया से बात करते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह ने कहा कि दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में शस्त्र अधिनियम के तहत 210 मामले दर्ज किए गए। इनमें 231 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक क्विंटल 31 किलोग्राम मादक पदार्थ भी जब्त किए गए।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 21 जनवरी को राज्य में आबकारी अधिनियम के तहत 562 मामले दर्ज हुए थे। जबकि 567 लोग गिरफ्तार किए गए। इसी तरह 289 गैर-लाइसेंसी हथियार, 337 कारतूस भी जब्त किए गए। 4504 लाइसेंसी हथियार भी जमा करवाए गए हैं। जबकि दिल्ली पुलिस अधिनियम के तहत 62599 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि 21 जनवरी को एक दिल्ली में 1 करोड़ 15 लाख 29 हजार 920 रुपए की नकदी भी जब्त की गई है।

Home / Crime / दिल्ली विधानसभा चुनाव : आचार संहिता उल्लंघन की 228 FIR दर्ज, आप पर 13 मामले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो