scriptपुलिस मुठभेड़ में 9 ईनामी बदमाश गिरफ्तार, सेना के हैंड ग्रेनेड समेत अवैध असलाह बरामद, देखें वीडियो | etawah police arrested nine criminals with illegal weapons | Patrika News
इटावा

पुलिस मुठभेड़ में 9 ईनामी बदमाश गिरफ्तार, सेना के हैंड ग्रेनेड समेत अवैध असलाह बरामद, देखें वीडियो

इटावा जिले की चौबिया पुलिस और अपराध शाखा ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई…

इटावाNov 12, 2018 / 06:42 pm

Hariom Dwivedi

etawah police

पुलिस मुठभेड़ के बाद 9 ईनामी बदमाश गिरफ्तार, सेना के दो हैंड ग्रिनेड समेत दर्जनों अवैध असलाह बरामद, देखें वीडियो

इटावा. जनपद की चौबिया पुलिस और अपराध शाखा ने संयुक्त रूप से मुठभेड़ के बाद 25-25 हजार रुपये के अन्तर्जनपदीय गिरोह के 9 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों के कब्जे से सेना के 2 हैंड ग्रेनेड, 6 तमंचे 315 बोर, एक पौनिया 12 बोर और बड़ी तादाद में जिदा कारतूस व खोखा बरामद हुए हैं। इसके अलावा लूट के माल सहित एक ट्रक (नम्बर यूपी 75 एम 1833), लूट कार्य में प्रयोग होने वाले दो कैंटर व पॉलिस्टर फिल्म से लदई हुई डीसीएम बरामद हुई है। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गये बदमाश हैंड ग्रेनेड का प्रयोग लूटपाट के दौरान लोगों डराने-धमकाने के लिए करते थे।
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर अपराध शाखा इटावा व थाना चौबिया पुलिस की संयुक्त टीम चौपला बंबा पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान एक गाड़ी चालक डिवाइडर में टक्कर मारकर गाड़ी लेकर फरार हो गया। तभी पीछे से 1 कैंटर आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो उसमें से चार व्यक्ति उतरकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो अभियुक्तों द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गई। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए 5 अपराधइयों को पकड़ लिया। पकड़े गये बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने 4 और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
मैनपुरी मंडी में बेचने जा रहे थे लूट का धान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धान से भरे कंटेनर के बारे में पूछताछ करने पर अपराधियों ने पुलिस को बताया कि इन्होंने 29 अक्टूबर को थाना चौबिया क्षेत्रान्तर्गत पशु मेला बाजार ग्राम बरालोकपुर से धान से भरे हुए ट्रक को लूट लिया गया था, जिसे बेचने मैनपुरी मंडी जा रहे थे। अभियुक्तों की निशानदेही पर लूटे हुए खाली ट्रक को रामनरेश के गिट्टी के प्लांट से ट्रक नं0 यूपी 75 एम 1833 को बरामद किया गया।
मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने चार को पकड़ा
पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ करने पर अपराधियों ने बताया गया कि वे लोग ट्रकों की लूट करते हैं। उनके कुछ साथी 27 अक्टूबर को लूटे गये कटेनर, जिसमें पॉलिस्टर फिल्म के रोल लदे हैं, को बेचने के लिए फिरोजाबाद जा रहे हैं। निशानदेही पर पुलिस ने घेराबंदी की तो लाल रंग की एक डीसीएम और एक कैंटर आता दिखाई दिया। पुलिस ने रोका तो अंदर बैठे बदमाशों फायरिंग कर दी। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इन बदमाशों के कब्जे से लूटी गई डीसीएम जिस पर 7 टन पालिस्टर फिल्म रोल लदा हुआ है बरामद की गई।
पुलिस की गिरफ्त में आये ये शातिर बदमाश
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पंकज उर्फ वीरभान चौहान पुत्र धर्मसिंह चौहान निवासी नवादा खुर्द थाना लवेदी इटावा, मोहित यादव उर्फ करू पुत्र अवनीश कुमार यादव निवासी अतिराजपुर थाना सैफई इटावा, अमित यादव उर्फ कारिंदा पुत्र मोमराज निवासी अतिराजपुर थाना सैफई इटावा, प्रदीप चौहान उर्फ डीजे पुत्र स्व. शिवमंगल सिंह निवासी नवादा खुर्द थाना लवेदी इटावा, सोनू चौहान पुत्र सतेन्द्र चौहान निवासी देवीगंज थाना किशनी जनपद मैनपुरी,देवी सिंह पुत्र विजन्द्र सिंह उर्फ लल्ला निवासी नवादा खुर्द थाना लवेदी इटावा,रोहित कुमार यादव उर्फ हैप्पी पुत्र चमनप्रकाश निवासी पथपरिया थाना एरवाकटरा औरैया, अवनीश कठेरिया पुत्र विश्राम सिंह निवासी संतोषपुर धार थाना बसरेहर इटावा और अश्वनी यादव पुत्र अवधेश सिंह निवासी हिम्मतपुर थाना किशनी मैनपुरी को गिरफ्तार किया गया है।
देखें वीडियो…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो