नई दिल्लीPublished: Mar 31, 2023 02:06:58 pm
Prabhanshu Ranjan
आपके पास करोड़ों की संपत्ति और समाज में बड़ा नाम हो तो यह जरूरी नहीं कि आपका परिवार में व्यवहार बेहतर ही होगा। हरियाणा से एक ऐसा उदाहरण सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। बेटा करोड़पति, पोता आईएएस अफसर लेकिन इसके बाद भी घर के बुर्जुग को दो वक्त की रोटी नहीं मिलती थी। आहत होकर बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली।
बेटा करोड़पति, पोता IAS ऑफिसर, फिर भी बुर्जुग दादा-दादी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। आर्थिक संपन्नता के बाद भी पारिवारिक रिश्तों को संभालने और घर के बुर्जुगों की जरूरत को पूरा नहीं कर पाने वाली यह दर्दनाक घटना हरियाणा के चरखी दादरी से सामने आई है। बेटे-बहू द्वारा सताए जाने से आहत होकर बुजुर्ग पति-पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया। मरने वाले की पहचान जगदीशचंद्र आर्य (78) और भागली देवी (77) के तौर पर हुई है। दोनों मूल रूप से गांव गोपी के रहने वाले हैं और फिलहाल अपने बेटे के पास बाढ़डा में रह रहे थे। जगदीशचंद्र आर्य का पोता विवेक आर्य IAS अधिकारी हैं। इनके बेटे के पास करोड़ों की संपत्ति है। लेकिन इसके बाद भी बुर्जुग दंपत्ति को खाने के लिए दो तक नहीं मिल ही थी।