scriptमां कर रही थी बच्चों की कामना के लिए हलछट की पूजा, उधर बेटे का ये हुआ हाल | halachhat kee pooja | Patrika News
दमोह

मां कर रही थी बच्चों की कामना के लिए हलछट की पूजा, उधर बेटे का ये हुआ हाल

अलग-अलग मामलों में चार की मौत

दमोहSep 03, 2018 / 11:51 am

lamikant tiwari

halachhat kee pooja

halachhat kee pooja

दमोह. जिले के दो अलग-अलग थानांतर्गत दो लोगों की मौत होने पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि सागर जिले के बंडा थानांतर्गत सिगरान गांव निवासी लखन पिता कोमल रजक (26) वर्तमान में पथरिया के वार्ड नंबर 10 में निवासरत था। जिसने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा देहात थानांतर्गत सिमरी गांव निवासी वीरू पिता धर्मेंद्र सिंह लोधी (06) की कुएं में गिरने से मौत हो गई। इस मामले में परिजनों का कहना था कि वीरू की मां अन्य महिलाओं के साथ हरछट की पूजा कर रहीं थीं। जबकि उसके पिता मजदूरी करने ऑटो से सवारियां छोडऩे गए थे। इसी बीच आंगन में स्थित कुएं में अचानक वीरू कब और कैसे गिर गया। कोई नहीं देख पाया। सभी लोग वीरू की तलाश करते रहे शाम के समय जब कुएं में देखा तो वीरू का शव उतरा गया था। जिसे निकालकर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना था कि मां ने बेटे के लंबी उम्र की कामना की थी। मां ने बेटे के लिए वृत रखकर हरछट का पूजन किया था। लेकिन इसी बीच जब पूजा पूरी हुई और बेटा कहीं नहीं मिला तो उसे तलाशने के लिए सभी लोग यहां वहां उसे तलाशते रहे। लेकिन जब कहीं नहीं मिला तो घर में बने कुएं में लोगों ने झांका तो उसमें बेटे का शव उतराता हुआ देख उसे कुएं से बाहर निकालने का प्रयास किया। बाद में उसे कुएं से बाहर निकाला गया।

यहां भी दो अलग-अलग मामलों में हुई मौतें –
इसके अलावा जिले के दो अलग-अलग थानांर्तगत दो लोगों की मौत होने पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। पुलिस ने बताया कि बटियागढ थानांर्तगत साधना पिता विश्राम सेन (07) निवासी गुगराकलां को सर्प ने डस लिया था। जिसकी मौत होने पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। इसके अलावा रामवीर पिता गुड्डू अहिरवार (14) निवासी अगारा की नदी के पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो