scriptजम्मू-कश्मीर: पाक ने हीरानगर सेक्टर में तोड़ा सीजफायर, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब | Jammu and Kashmir: Pakistan Violated ceasefire in Hiranagar sector | Patrika News
क्राइम

जम्मू-कश्मीर: पाक ने हीरानगर सेक्टर में तोड़ा सीजफायर, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान ने हीरानगर सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन
भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब, पाक की नापाक हरकत जारी

नई दिल्लीOct 13, 2019 / 01:26 pm

Mohit sharma

d2.png

नई दिल्ली। पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 की घटना से उबर नहीं पा रहा है। यही वजह है कि पाक सेना सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रही है।

ताजा मामला कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर से जुड़ा है। पाकिस्तान ने रविवार को यहां संघर्षविराम का उल्लघंन किया है। जानकारी के अनुसार पाक सेना ने यहां स्थानीय आबादी वाले इलाके को निशाना बनाया है।

वहीं, रक्षा विशेषज्ञों की मानें तो सीमा पार से होने वाले ऐसी फायरिंग भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने की मकसद से की जाती हैं।

अभी-अभी चंद्रमा को लेकर वैज्ञानिकों ने ब्रेक किया बड़ा अपडेट, खोज लिया ऐसा राज कि…

d.png

BIG NEWS: चंद्रयान 2 को लेकर अभी-अभी नासा से आई बड़ी जानकारी, चांद पर लैंडर विक्रम को लेकर बताया…

एक रिपोर्ट के अनुसार पाक रेंजर्स ने अचानक हीरानगर सेक्टर में गोलीबारी शुरू कर दी। हालांकि भारत की ओर से कोई उकसाने की कार्रवाई नहीं की गई थी।

तभी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने मोर्चा संभालते हुए पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया।

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन इस साल के पहले 9 महीनों के दौरान पांच सालों में सबसे ज्यादा रहा।

भारतीय सेना के आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में दो अक्टूबर तक 2,225 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया, जिसका मतलब है कि इस अवधि के दौरान उसने एक दिन में औसतन आठ बार संघर्षविराम उल्लंघन किया।

इसकी तुलना में, 2018 में पूरे वर्ष के दौरान पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम उल्लंघन की कुल संख्या 1,629 थी।

Home / Crime / जम्मू-कश्मीर: पाक ने हीरानगर सेक्टर में तोड़ा सीजफायर, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो