scriptजम्मू-कश्मीरः भारत की जवाबी कार्रवाई में पाक के पांच जवान ढेर, तीन चौकियां भी तबाह | JK 5 Pakistani soldiers killed, 3 posts destroyed India's retaliation | Patrika News
क्राइम

जम्मू-कश्मीरः भारत की जवाबी कार्रवाई में पाक के पांच जवान ढेर, तीन चौकियां भी तबाह

Jammu Kashmir में Pakistan की नापाक हरकत
Ceasefire Violation के साथ राजौरी, नौशेरा में की फायरिंग
भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देकर तबाह की तीन चौकियां

नई दिल्लीAug 18, 2019 / 09:22 am

धीरज शर्मा

army
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) से आर्टिकल 370 ( Article 370 ) हटने के बाद से ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। यही वजह है कि वो अलग-अलग तरीके से भारत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। विश्व में इस मुद्दे पर अलग पड़ने के बाद पाकिस्तान ( Pakistan ) ने एक भार पिर आतंक का सहारा लिया और भारतीय सीमा में जमकर गोलीबारी शुरू कर दी।
शनिवार सुबह पाक सेना ने जम्मू संभाग के राजौरी जिले की नौशहरा तहसील के कलाल सेक्टर और पुंछ के मनकोट सेक्टर में भारी गोलाबारी की।

इसके जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया।
भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के दो अफसर समेत पांच जवानों को मार गिराया।

यही नहीं पाकिस्तान की तीन चौकियों को भी तबाह कर दिया गया।

दिल्ली : AIIMS में लगी आग पर दमकल कर्मियों ने 8 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
army
पाकिस्तान ने शनिवार की सुबह एक बार फिर अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देते हुए जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में जमकर फायरिंग शुरू कर दी।

इस फायरिंग में भारतीय सेना के लांस नायक संदीप थापा भी शहीद हो गए।
जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तानी सेना की तीन चौकियों को भारतीय जवानों ने तबाह कर दिया।

यही नहीं पाक सेना के दो अधिकारियों और पांच सैनिकों के मारे जाने की भी सूचना है।
पाकिस्तान की इस हरकत के बाद दोनों देशों की सीमाओं पर तनाव बना हुआ है।

sena
अरुण जेटली की सेहत गंभीर, हाल जानने के लिए दिनभर लगा रहा नेताओं का तांता

मोर्टार भी दागे
पाक सेना ने भारतीय सैन्य चौकियों को निशाना बनाने के साथ-साथ रिहायशी इलाकों में मोर्टार दागे।
इस दौरान सीमा पर तैनात भारतीय सेना का लांस नायक संदीप थापा गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस पर वहां मौजूद अन्य जवानों ने घायल लांस नायक को पास के सैन्य अस्पताल पहुंचाया।
जहां उपचार के दौरान वह शहीद हो गए।

Home / Crime / जम्मू-कश्मीरः भारत की जवाबी कार्रवाई में पाक के पांच जवान ढेर, तीन चौकियां भी तबाह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो