scriptWATCH : युवक के अपहरण व हत्‍या के मामले में पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे पूर्व और वर्तमान सांसद | Missing Man Found Dead, Jaisamand, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

WATCH : युवक के अपहरण व हत्‍या के मामले में पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे पूर्व और वर्तमान सांसद

रमेश हत्याकांड पीलादर का मामला, लोगों में खासा आक्रोश

उदयपुरJul 14, 2019 / 06:32 pm

madhulika singh

sarada

WATCH : युवक के अपहरण व हत्‍या के मामले में पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे पूर्व और वर्तमान सांसद

गौतम पटेल/ सराडा. गत दिनों जावर माइंस थाना के पिलादर गांव में घर से उठाकर युवक को ले जाकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई। इसको लेकर पूरा डांगी समाज के साथ-साथ अन्य समाज में भी विरोध का उबाल चारों ओर से आ रहा है। जगह जगह पर धरना प्रदर्शन व ज्ञापन दिए जा रहे हैं परंतु प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने से लोगों का गुस्सा दिन-प्रतिदिन बढ़ता नजर आ रहा है । आपको बता दें कि गत 8 जुलाई को पीलादर निवासी रमेश पटेल को एक अन्य व्यक्ति रमेश मीणा घर से बुलाकर ले गया था उसके बाद उसकी चार दिनों बाद उसकी लाश जयसमंद अभयारण्‍य में मिली उस दिन से लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। रविवार को उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा व पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा पूर्व जिला प्रमुख लक्ष्मीनारायण पंड्या सहित ब्लॉक के जनप्रतिनिधि पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और सांत्वना दी। इस मौके पर ग्रामीणों ने दोनों बड़े नेताओं के सामने न्याय की गुहार लगाई । जिस पर नेताओं ने पूरी घटना की निष्पक्ष जांच कर पीड़ित परिवार को न्याय देने की बात कही। ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन हमारा किसी तरह का सहयोग नहीं कर रहा है हम शांतिप्रिय तरीके से आंदोलन कर रहे हैं । जिस पर नेताओं ने कहा कि प्रशासन पूरा आपके साथ रहेगा और घटना को अंजाम देने वाले पूरे गिरोह का शीघ्र पर्दाफाश करवाने का प्रयास किया जाएगा। इस घटना को लेकर दोनों नेताओं ने कहा कि हमने पुलिस के आला अधिकारियों से इस संबंध में बात की है और इस हत्याकांड को लेकर पुलिस भी अपनी कार्रवाई कर रही है। जल्दबाजी में इस घटना का मुख्य गिरोह बच नहीं जाए इसलिए पुलिस भी इस घटना को लेकर सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। मौके पर देवी लाल पटेल मंडल अध्यक्ष जयसमंद, गणेश चौधरी कार्यकारिणी ब्लॉक अध्यक्ष सराड़ा, कालू लाल मीणा धनराज मीणा ,वगत राम मीणा सहित ब्लॉक के कई जनप्रतिनिधि भी आज पिला दर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो