scriptनिर्भया गैंगरेप केस: दोषी मुकेश की दया याचिका LG कार्यालय से खारिज, अब राष्‍ट्रपति अंतिम उम्मीद | Nirbhaya gang rape: mercy plea of ​​convicted dismissed from LG office | Patrika News

निर्भया गैंगरेप केस: दोषी मुकेश की दया याचिका LG कार्यालय से खारिज, अब राष्‍ट्रपति अंतिम उम्मीद

locationनई दिल्लीPublished: Jan 16, 2020 12:40:40 pm

Submitted by:

Mohit sharma

निर्भया गैंगरेप केस में दिल्‍ली के LG ने मुकेश की दया याचिका को खारिज किया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ही मुकेश की दया याचिका पर अंतिम फैसला लेंगे

निर्भया गैंगरेप केस

निर्भया गैंगरेप केस

नई दिल्‍ली। देश के चर्चित निर्भया गैंगरेप और मर्डर (Nirbhaya Gang Rape Case ) केस में बड़ी खबर सामने आई है।

दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल अनिल बैजल ( Lieutenant Governor Anil Baijal ) ने भी निर्भया के दोषियों में से एक मुकेश की दया याचिका ( Mercy petition ) को खारिज कर दिया है। अब मुकेश की दया याचिका को गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा।

गृह मंत्रालय से याचिका को राष्‍ट्रपति के पास भेजा जाएगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( President Ram Nath Kovind ) ही मुकेश की दया याचिका पर अंतिम फैसला लेंगे।

आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार ( Delhi Government ) ने भी मुकेश की दया याचिका का ठुकरा दिया था।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने खुद को बताया पाकिस्तानी! कहा— हिंदुस्तान मोदी—शाह की प्रोपर्टी नहीं

 

https://twitter.com/ANI/status/1217693631219257345?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं, दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ( Patiala House Court ) में आज मुकेश की ओर से दाखिल की गई यचिका पर सुनवाई करेगा।

अपनी याचिका में मुकेश ने कोर्ट से मांग की है कि जब तक राष्ट्रपति के पास उसकी दया याचिका का निस्तारण नहीं हो जाता, तब तक 22 जनवरी की फांसी की तारीख पर रोक लगाई जाए।

कश्मीर में जवानों ने बचाई बर्फ में दबे शख्स की जान, वीडियो वायरल

 

b4_1.png

Weather Update: दिल्ली-NCR में हल्की बारिश ने बढ़ाई ठंड, कोहरे से 12 ट्रेन लेट

आपको बता दें कि निचली अदालत के आदेशानुसार चारों दोषियों को फांसी 22 जनवरी को फांसी दी जानी है।

वहीं, फांसी की तारीफ मुकर्रर होते ही तिहाड़ जेल प्रशासन ने भी निर्भया के दोषियों को फांसी देने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फांसी की सजा देने के लिए जेल प्रशासन ने चारों दोषियों के गले की नाप ली है।

b_1.png
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो