scriptबीजेपी विधायक राम कदम पर दर्ज हुआ केस, लड़कियों को लेकर दिया था बेहद आपत्तिजनक बयान | Non cognisable complaint Against BJP MLA Ram Kadam in Mumbai | Patrika News
क्राइम

बीजेपी विधायक राम कदम पर दर्ज हुआ केस, लड़कियों को लेकर दिया था बेहद आपत्तिजनक बयान

कांग्रेस और एनसीपी की महिला कार्यकर्ता लगातार राम कदम के खिलाफ विोध प्रदर्शन कर रही थीं, जिसके बाद ही ये केस दर्ज किया गया है।

नई दिल्लीSep 08, 2018 / 04:22 pm

Kapil Tiwari

NC Against Ram Kadam

NC Registered Against Ram Kadam

मुंबई। बीते दिनों जन्माष्टमी के मौके पर लड़कियों को उठाने वाला बयान देने वाले महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक राम कदम के खिलाफ मुंबई में केस दर्ज हो गया है। जानकारी के मुताबिक, राम कदम के खिलाफ मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है। पिछले तीन दिनों से कांग्रेस और एनसीपी की महिला कार्यकर्ता राम कदम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही थीं। ये महिलाएं घाटकोपर पुलिस स्टेशन का घेराव कर रही थीं।

आईपीसी की धारा 504 के तहत दर्ज हुआ केस

एनसीपी की नेता और विधायक विद्या चव्हाण ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि हमारे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने राम कदम के खिलाफ एनसी दर्ज की है। राम कदम के खिलाफ आईपीसी की धारा 504 के तहत केस दर्ज किया गया है। एनसीपी का आरोप है कि सत्तारूढ़ दल के विधायक को बचाने के लिए पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही थी।

लड़कियों को घर से उठा लेने का दिया था बयान

आपको बता दें कि दही हांडी उत्सव के दौरान बीजेपी विधायक राम कदम ने लड़कियों को लेकर कहा था कि जिस किसी भी लड़के को भी कोई भी लड़की पसंद आती है और वो लड़की शादी से माना करती है तो उस लड़की को भगा लाओ और शादी कर लो, मैं तुम्हारी पूरी मदद करूंगा। उनके इस बयान के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सुबोध सावजी ने उनकी जीभ काटने पर पांच लाख देने का ऐलान भी किया था। राम कदम ने अपने इस बयान पर मांफी मांगने से भी मना कर दिया था।

महिला आयोग ने भी राम कदम को भेजा है नोटिस

महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के बाद कई नेताओं ने कदम के इस बयान का विरोध किया था। महिला आयोग ने भी कदम को नोटिस भेज कर 8 दिनों में जवाब मांगा था। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस लगातार राम कदम को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग कर रही है। वहीं बीजेपी ने भी कदम पर कार्रवाई का संकेत दिया है।

सोनाली बेंद्रे को दे दी थी श्रद्धांजलि

आपको बता दें कि इस मामले के अलावा राम कदम एक और मामले की वजह से विवादों में आ गए थे। दरअसल, शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट कर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को श्रद्धांजलि दे दी थी। इसके बाद ट्विटर पर लोगों ने राम कदम की खिंचाई कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट करते हुए माफी भी मांगी थी।

Home / Crime / बीजेपी विधायक राम कदम पर दर्ज हुआ केस, लड़कियों को लेकर दिया था बेहद आपत्तिजनक बयान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो