scriptसंबल और पेंशन में अपात्रों के सामने आने के बाद अब राशन कार्डों का होगा सत्यापन | Ration cards will now be verified after ineligible persons appear in | Patrika News
मंदसौर

संबल और पेंशन में अपात्रों के सामने आने के बाद अब राशन कार्डों का होगा सत्यापन

ट्रेनिंग को लेकर हुई कलेक्टोरेट कार्यालय में बैठक

मंदसौरNov 16, 2019 / 06:18 pm

Mukesh Mahavar

संबल और पेंशन में अपात्रों के सामने आने के बाद अब राशन कार्डों का होगा सत्यापन

संबल और पेंशन में अपात्रों के सामने आने के बाद अब राशन कार्डों का होगा सत्यापन

मंदसौर. सबंल योजना और पेंशन लेने के मामले में कई अपात्र सामने आए है। अब राशन कार्डोंे का भी सत्यापन होगा। इसके लिए संबंधित विभाग एम राशन मित्र के माध्यम से राशन कार्ड का सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन किस तरह से होगा इस संबंध में सुशासन भवन स्थित सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे संबंधित प्रशिक्षणार्थी को एनआईसी के प्रबंधक दशपुत्रे द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सम्मिलित 24 श्रेणियों के पात्र परिवारों का सत्यापन अभियान जिले में शुरू होगा। जिसके तहत शासकीय उचित मूल्य दुकानों में पात्र परिवारों में औसतन दो सौ परिवारों पर एक सत्यापन दल का गठन किया गया है। जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि दलों के सदस्यों को एम राशन मित्र पर ऑन लाइन सत्यापन कार्य सम्पादन करने के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिला स्तर पर चिन्हित मास्टर ट्रेनर्सो को नवीन कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में प्रशिक्षित गया। साथ ही साथ एम राशन एप पर ऑन लाइन जानकारियां कैसे दर्ज की जानी है कि प्रायोगिक जानकारी दी तथा प्रशिक्षणार्थियों की शंकाओं का समाधान किया है। सत्यापन के दौरान परिवार पात्रता पर्ची में दर्शाए गए पते पर निवास करता है, सभी सदस्य जीवित है। शादी अथवा अन्य कारण से अब परिवार में निवास करते है कि नहीं इसकी पुष्टि कार्रवाई की जाएगी। पात्र परिवार जिस श्रेणी की पात्रता पर्चीधारी है उस श्रेणी के वैध दस्तावेजों की जांच सत्यापन दल द्वारा की जाएगी। सत्यापन अभियान के दौरान दल परिवार के घर का फोटो खींचकर राशन मित्र एप पर अपलोड करेंगे। ऐसे परिवार जिनकी किन्ही कारणों से पात्रता संदिग्ध है उनकी विशेष जांच की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो