scriptआंखों के सामने चुरा लेते हैं बाइक, बहुत शातिर हैं ये चोर, इनके सामने पुलिस बेबस | Patrika News
क्राइम

आंखों के सामने चुरा लेते हैं बाइक, बहुत शातिर हैं ये चोर, इनके सामने पुलिस बेबस

पुलिस वाहन चोरों को पकड़ती तो है, लेकिन उनसे सभी वाहन जब्त नहीं कर पाती। हाल में हुई चोरी की वारदातों के बाद यह बात सामने आई कि वाहन चोरी के कई मामलों में वाहन मालिकों की लापरवाही भी एक कारण है।

जबलपुरApr 16, 2024 / 01:25 pm

Lalit kostha

जबलपुर . जिले में वाहन चोरी के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा कोई दिन नहीं होता जब किसी थाने में वाहन चोरी का मामला दर्ज नहीं हो। पुलिस वाहन चोरों को पकड़ती तो है, लेकिन उनसे सभी वाहन जब्त नहीं कर पाती। हाल में हुई चोरी की वारदातों के बाद यह बात सामने आई कि वाहन चोरी के कई मामलों में वाहन मालिकों की लापरवाही भी एक कारण है। दोपहिया वाहनों के मालिक कहीं भी वाहन खड़े कर देते हैं। चोर पलक झपकते वाहन चोरी कर लेते हैं।
ज्यादातर युवा

पुलिस ने अब तक जिन आरोपियों को पकड़ा, उनमें से अधिकतर 18 वर्ष से 35 आयु वर्ग के थे। इनमें से कई ऐसे आरोपी भी गिरफ्तार किए गए, जो वाहन चोरी करने के आदतन हैं। जैसे ही वे जेल से बाहर आते हैं, तो फिर वाहन चोरी करने लगते हैं। गढ़ा पुलिस ने हाल ही में एक आदतन चोर को पकड़ा था।
वाहन चोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। यह कार्रवाई लगातार जारी है। पिछले साल भी कई बड़ी चोरियों का खुलासा किया गया। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

समर वर्मा, एएसपी, क्राइम ब्रांच
bike
प्रतिमाह चोरी का आंकड़ा

दोपहिया वाहन- 25

तीन पहिया वाहन- 08

चार पहिया वाहन- 03

अन्य वाहन- 15

ऐसे करते हैं चोरी

वाहन का लॉक तोड़कर

मास्टर चाबी के जरिए
वाहन के सेल्फ को शॉट करके

यहां रहती है चोरों की नजर

भीड़ भाड़ वाले बाजार

ऐसे इलाके, जो सूनसान हों

मेला या किसी बड़े आयोजन में

सब्जी और गल्ला बाजार में
पर्यटन स्थलों पर

शादी समारोह स्थलों पर

शहर के होटल और रिसोर्ट में

इनका रखें ध्यान

वाहन हमेशा पार्किंग में ही खड़ा करें।

वाहन का लॉक यदि पुराना हो गया है तो उसे बदल लें।
सूनसान इलाकों में वाहनों को खड़ा न करें।

Home / Crime / आंखों के सामने चुरा लेते हैं बाइक, बहुत शातिर हैं ये चोर, इनके सामने पुलिस बेबस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो