scriptरिटायर्ड वायुसेना अधिकारी ने दिया तीन तलाक, बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार | Triple Talaq Case: Retired Air Force officer arrested in Patna, Bihar | Patrika News
क्राइम

रिटायर्ड वायुसेना अधिकारी ने दिया तीन तलाक, बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीते एक माह से बहन के घर रह रही थी पत्नी
पति ने वहां जाकर दिया तीन तलाक और भागने लगा
पत्नी ने परिजनों समेत पति को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

 

फर्जी दस्तावेज पर ऋण लेने पहुंचा, हुआ गिरफ्तार

फर्जी दस्तावेज पर ऋण लेने पहुंचा, हुआ गिरफ्तार

पटना। बिहार के पीरबहोर जिले में एक सेवानिवृृत्त वायुसेना अधिकारी ने कथितरूप से अपनी बेगम को तीन तलाक दे दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को बिहार पुलिस ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
पीड़िता के मुताबिक, “मैं पिछले एक माह से अपनी बहन के घर पर रह रही हूं। आज वह (पति) घर आए और बहुत तेजी से वो तीन शब्द बोले। इतना बोलने के बाद उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन मेरे परिवार के सदस्यों ने उन्हें पकड़ लिया।”
एक क्लिक में जानें तीन तलाक बिल के बारे में सबकुछ, देखें स्पेशल वीडियो

तीन तलाक व अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर मुस्लिम महिलाओं का जलसा
इसके बाद घरवालों ने उसे पुलिस को सौंप दिया। आरोपी व्यक्ति की पहचान मोहम्मद अली इमाम के रूप में की गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रिजवान अहमद खान ने कहा, “हम इस मामले को देख रहे हैं। जांच जारी है।”
गौरतलब है कि बीते 1 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 पर अपनी सहमति दे दी थी। इसके बाद तुरंत तीन तलाक देना एक अपराध बन गया और इसके अंतर्गत पति को तीन साल तक के कारावास का भी प्रावधान है।

Home / Crime / रिटायर्ड वायुसेना अधिकारी ने दिया तीन तलाक, बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो