scriptगरीबों के राशन की व्यवस्था पीडीएस से कराएं | Arrange the ration of the poor with PDS | Patrika News
डबरा

गरीबों के राशन की व्यवस्था पीडीएस से कराएं

तहसीलदार ने सभी विभागों के अधिकारियों को बताया की देश में कोरोना वायरस अपनी तीसरी स्टेज में प्रवेश कर रहा है जो हमारे देश के लिए बहुत नुकसानदायक है ।

डबराMar 28, 2020 / 09:40 pm

rishi jaiswal

गरीबों के राशन की व्यवस्था पीडीएस से कराएं

गरीबों के राशन की व्यवस्था पीडीएस से कराएं

बिलौआ. कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट है। शनिवार को डबरा तहसीलदार नवनीत शर्मा ने बिलौआ में बनाए गए कोरोना इन्सिडेंट कमांड सेन्टर में नगर पालिका, पुलिस, डॉक्टर्स और मैदानी अमले के साथ बैठक की। बैठक में सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी तरह की कोताही न बरते।
लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जाए। तहसीलदार ने आरआई हरिसिंह शाक्य, पटवारी कैलाश मंडोलिया, सीएमओ अवधेश त्रिपाठी, थाना प्रभारी सुरेंद्र राजोरिया, पीएचसी प्रभारी डॉ. एएसएल माहौर, महिला बाल विकास पर्यवेक्षक पूनम प्रजापति और नगर परिषद के कर्मचारीयों को कोरोना वायरस से संबंधित दिशा निर्देश दिए।
तहसीलदार ने सभी विभागों के अधिकारियों को बताया की देश में कोरोना वायरस अपनी तीसरी स्टेज में प्रवेश कर रहा है जो हमारे देश के लिए बहुत नुकसानदायक है ।

बैठक में सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं होने की बात भी सामने आई। सीएमओ ने बताया कि किसान संकीर्ण रास्ते पर ही सब्जियां बेच रहे है। इस पर तहसीलदार ने तुरंत वहां से सब्ज्ी मंडी को हटाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि उसके लिए खुली जगह पर व्यवस्था बनाए ताकि सोशल डिस्टेंस का पालन सुनिश्चित हो सके।

बैठक में नगर परिषद के कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि जो भी कोई गरीब हो जिसके पास खाने-पीने, राशन आदि की समस्या हो तो उनकी पहचान करके पीडीएस के माध्यम से राशन की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
तहसीलदार ने नगर में चार मेडिकल दुकानों की जानकारी लेकर चारों दुकानों को पूरा दिन दुकान खोलने के निर्देश दिए। महिला बाल विकास पर्यवेक्षक ने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कहा कि वे भी नगर में जानकारी प्राप्त करे कि कौन बाहर से आया है ताकि उनकी जांच हो सके। थाना प्रभारी सुरेंद्र राजोरिया को भी कहा गया है कि यदि कोई लॉकडाउन का पालन नहीं करता है तो उसके विरूद्ध धारा 188 के तहत कार्रवाई कर जेल भेजें।

Home / Dabra / गरीबों के राशन की व्यवस्था पीडीएस से कराएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो