scriptआधा घंटे की बारिश में नालों का पानी सड़को ंपर आया | In the half-an-hour rains, the water of the drains came to the road | Patrika News
डबरा

आधा घंटे की बारिश में नालों का पानी सड़को ंपर आया

नगर पालिका ने सफाई नहीं कराई इसलिए डबरा के बाजारों में हुआ जलभराव
 

डबराJun 30, 2018 / 06:21 pm

monu sahu

In the half-an-hour rains, the water of the drains came to the road, news in hindi, mp news, dabra news

आधा घंटे की बारिश में नालों का पानी सड़को ंपर आया

डबरा. नपा द्वारा नगर के नालों की सफाई नहीं कराए जाने का परिणाम शुक्रवार को देखने को मिला नगर का हर नाला सफाई नहीं होने की वजह से उफान मारने लगा। आधा घंटे की हुई बारिश ने नपा की पोल खोल दी। सिंधी बाजार में पानी भर गया जिस कारण कई दुकानों में अंदर तक पानी पहुंच गया। नालों में उफान आने की वजह से सड़कों पर गंदा पानी भर गया। इधर दिनभर रूक रूक कर बारिश हुई और इस दौरान बीच बीच में धूप भी निकली। जिससे उमस भी बनी रही। शुक्रवार को करीब ६ एमएम बारिश हुई और अभी ४३ एमएम बारिश हुई है।
सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे और दोपहर करीब १२ बजे बारिश शुरू हो गई। आधा घंटे तक हुई लगातार बारिश के दौरान जगह जगह जल भराव की स्थिति बन गई और नगर के सभी नालों में उफान आने की वजह से सड़कों पर गंदा पानी भर गया। इसके बाद कुछ समय के लिए बारिश बंद हो गई और फिर दोपहर २.३० बजे बारिश शुरू हुई फिर लगातार रूक रूक कर बारिश होती रही। बारिश के दौरान कमलेश्वर कॉलोनी, कन्या विद्यालय के पीछे स्थित नाला, थाने के पीछे का नाला, सराफा बाजार का नाला, सिंधी बाजार के पीछे स्थित नाला, बस स्टैंड स्थित नाला में उफान आ गया जिससे सड़कों के ऊपर आधा फीट तक पानी भर गया। ऐसे में लोगों को निकलने में परेशानी हुई। अग्रसेन चौराहे के समीप और शासकीय कार्यालय परिसर में भी पानी निकास व्यवस्था नहीं होने की वजह से जल भराव की स्थिति बनी रही।
सिंधी बाजार की दुकानों में घुस गया पानी
पानी निकास व्यवस्था नहीं होने की वजह से सिंधी बाजार के अलावा कई निजली बस्तियों में पानी भर गया। सिंधी बाजार में पानी भरने से कई दुकानों के अंदर भी पानी जा पहुंचा। सिंधी बाजार में नाली नहीं बनी है जिससे पानी का निकास नहीं हो पाया और पानी भर गया। चंद्रप्रकाश मेघानी, राजू चंदानी, तिलक मदान, नवीन रायसिंघानी आदि दुकानदारों ने बताया कि उनकी दुकानों में पानी भरने से व्यवस्था बिगड़ी और खरीदारी भी प्रभावित हुई है। उन्होंने बताया कि सराफा बाजार का बड़ा नाला की सफाई नहीं होने से पानी सड़कों पर आ गया। इस संबंध में नपा अध्यक्ष आरती मौर्य को बताया है उन्होंने सफाई कार्मचारी भेजने के लिए कहा है लेकिन जब तक नपा के कर्मचारी आए इसके पहले उनके द्वारा निजी तौर पर सफाई कराई गई और पानी को निकाला गया।

Home / Dabra / आधा घंटे की बारिश में नालों का पानी सड़को ंपर आया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो