scriptऐतिहासिक क्षणः सोने-चांदी के कलश से धोए जाएंगे समय सागरजी के चरण, देखें आचार्य पद पदारोहण समारोह, Live | Historical moment: Samay Sagarji's feet will be washed with gold and silver urns, watch the Acharya pada padathan ceremony, live | Patrika News
दमोह

ऐतिहासिक क्षणः सोने-चांदी के कलश से धोए जाएंगे समय सागरजी के चरण, देखें आचार्य पद पदारोहण समारोह, Live

दमोह जिले के सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में मंगलवार को निर्यापक मुनि समयसागरजी का आचार्य पद पदारोहण हो रहा है।

दमोहApr 16, 2024 / 02:40 pm

Manish Gite

acharya samay sagar ji maharaj
दमोह जिले के सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में मंगलवार को निर्यापक मुनि समयसागरजी का आचार्य पद पदारोहण शुरू हो गया है। आचार्यश्री विद्यासागरजी के समाधिस्थ होने से देश में पहली बार ऐसा समारोह हो रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में 3 लाख लोग इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनेंगे। विदेश से मंगवाई 5 हजार लाइट्स व 20 हजार फोकस लाइट्स से तीर्थ क्षेत्र दमक रहा है। 200 हेक्टेयर में फैला तीर्थ क्षेत्र व बड़ेबाबा मंदिर जगमग है।
Live Updates

2.45 PM

सोने-चांदी के कलश से समय सागर जी महाराज के चरण धुलवाए गए। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी कार्यक्रम में मौजूद हैं।

2.30 PM
आहार चर्या के बाद समय सागरजी महाराज मुख्य पंडाल के मंच पर पहुंच गए हैं। ध्वजारोहण के साथ पदारोहण महोत्सव की शुरुआत हो गई है। थोड़ी देर में समय सागर आचार्य पद स्वीकार करेंगे।
11.45 AM
आचार्य श्री के पद पदारोहण समारोह में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत भी पहुंचने वाले हैं।

11.30 AM
कुंडलपुर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा।
10.30 AM
सुबह तक एक लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच गए हैं। शाम तक दो से तीन लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है।

10.15 AM
बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के कारण मोबाइल नेटवर्क की व्यवस्था गड़बड़ हो गई है।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, सीएम डॉ. मोहन यादव भी होंगे शामिल

आचार्य विद्यासागर के समाधिस्थ होने के बाद दो महीने से रिक्त संघ के आचार्य पद पर ज्येष्ठ श्रमण मुनि समय सागर विराजित हो रहे हैं। इसके लिए सिद्ध तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर में आचार्य पद पदारोहण कार्यक्रम में सुबह तक एक लाख से अधिक श्रावक पहुंच गए थे अभी 2 से 3 लाख श्रावकों के पहुंचने की संभावना है।
दोपहर 2 बजे से आचार्य पद पदारोहण कार्यक्रम होगा, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, राज्यसभा सांसद नवीन जैन मौजूद हो रहे हैं। इसके अलावा स्थानीय जनप्रतिनिगण, अनेक धर्मों के संत और देशभर से जैन धर्म की प्रमुख संस्थाओं के अध्यक्ष मंचासीन रहेंगे। इसके लिए भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

11 एकड़ का पंडाल

मुख्य पंडाल 11 एकड़ में बना है, इसमें जर्मन हैंगर टेक्नोलॉजी से आंधी, तूफान और बारिश के अलावा गर्मी में भी इसमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मुख्य पंडाल में 100 वाय 32 का मुख्य मंच रहेगा। इसकी डिजाइन संसद की तरह है।

उच्चासन पर आचार्य

एक उच्चासन भी है, जिसमें भावी आचार्य विराजित होंगे। इसके अलावा ऊपर की लाइन में सभी निर्यापक और वरिष्ठ मुनि, इसके बाद वरिष्ठता के आधार पर मुनि और ऐलक, क्षुल्लक व सबसे नीचे आर्यिकाएं विराजित होंगी।

इस तरह होगा आचार्य पद पदारोहण कार्यक्रम

0-दोपहर 1 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी।
0-सबसे पहले पूरा आचार्य संघ एक भव्य जुलूस के माध्यम से आचार्य विद्यासागर मंडपम यानि कार्यक्रम स्थल पहुंचेगा।
0-यहां सुबह से ही तय मुख्य पात्रों द्वारा आचार्य संघ की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया जाएगा।
0-दोपहर 1.30 बजे आचार्य विद्यासागर मंडपम का उद्घाटन किया जाएगा।
0-इसके बाद आचार्य संघ मंच पर विराजमान होगा।
0-इस दौरान उपस्थित जनसमूह मुनिराजों को सामूहिक रूप से नमन करते हुए नमोस्तु संबोधित करेगा, जो अद्भुत दृश्य रहेगा।
0-इसके बाद आर्यिकाएं और ऐलक, क्षुल्लक मंच पर विराजमान होंगे।
0-मंच के दोनों ओर ब्रह्मचारी भैया, दीदी बैठेंगे।
0-मंच के एक ओर मुख्यअतिथि मोहन भागवत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व अन्य बैठेंगे।
0-मंडपम में 2 लाख से अधिक लोगों की बैठने की व्यवस्था।
0-मंच पर संपूर्ण जैन समाज के पांच मुख्य राष्ट्रीय समितियां विद्वत परिषद, तीर्थ क्षेत्र परिषद सहित अन्य राष्ट्रीय समितियों के अध्यक्ष भी विराजित होंगे।
0-आचार्य पद पदारोहण का पूरा कार्यक्रम मुनि संघ ही संपन्न कराएगा। मंच का कार्यक्रम जैन आगम और मुनिराजों का कार्यक्रम है। जिसका संचालन निर्यापक मुनि नियम सागर और वरिष्ठ मुनि प्रमाण सागर महाराज करेंगे। आर्यिका संघ की ओर से ज्येष्ठ आर्यिका पूर्णमति माता संचालन करेंगे।
0-कार्यक्रम का संचालन मनोज जैन आगरा करेंगे।
0-नवीन आचार्य के पद पदारोहण के अनुसार समय सागर के आसन के चारों तरफ स्वर्ण कलश विराजमान किए जाएंगे। जिससे उनके पाद प्रच्छालन कराया जाएगा।
0-आचार्य पद पदारोहण के लिए समस्त मुनि, आर्यिकाएं भावी आचार्य समयसागर से पद गृहण करने के लिए विनय करेंगे। इसके बाद नवीन आचार्य की सहमति ली जाएगी।
0-मंच पर मुनिराज, आर्यिका, मुख्य पात्र, मुख्य अतिथि के अलावा अन्य कोई मौजूद नहीं होगा।
0-कार्यक्रम में आचार्य पद पदारोहण के अलावा आचार्य समयसागर, वरिष्ठ निर्यापक मुनियों के प्रवचन होंगे।
मुख्यअतिथि मोहन भागवत अपने उद्बोधन रखेंगे।
0-नए आचार्य समयसागर के निर्देशन में आगे के कार्यक्रम तय होंगे, अभी सिर्फ यह कार्यक्रम होगा।

Home / Damoh / ऐतिहासिक क्षणः सोने-चांदी के कलश से धोए जाएंगे समय सागरजी के चरण, देखें आचार्य पद पदारोहण समारोह, Live

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो