scriptलंबे समय से फरार चल रहे थे यह खतरनाक इस अपराधी शहर की पुलिस ने किया गिरफ्तार | Long-time fugitives were running, this dangerous city has been arrest | Patrika News
दमोह

लंबे समय से फरार चल रहे थे यह खतरनाक इस अपराधी शहर की पुलिस ने किया गिरफ्तार

लूट, चोरी बलात्कार के मामले में चल रहा थे फरार

दमोहApr 23, 2019 / 12:08 am

lamikant tiwari

10 साल से फ रार स्थाई वारंटी गिरफ्तार  जिले भर में फरार वारंटियों को गिरफ्तार किए जाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें एसपी विवेक सिंह के निर्देशन में बनाई गई विशेष टीम प्रभारी एसआई सत्येंद्र सिंह राजपूत ने अपनी टीम के साथ १० साल से फरार दो स्थाइ वारंटियों को गिरफ्तार किया है। सत्येंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी नन्नू उर्फ  बसीर खान पिता रज्जाक खान निवासी पथरिया के विरूद्ध माननीय न्यायालय ने अपराध क्रमांक 384/04 धारा 324,  294 में व 2008 के मामले में स्थाई वारंट जारी किए थे। घटना के बाद से आरोपी 10 सालों से लगातार फरार चल रहा था। जिसे सोमवार को टीम के सदस्य प्रधान आरक्षक 636 संतोष तिवारी, आरक्षक 77 जितेंद्र यादव, आरक्षक रोहित राजपूत, सैनिक64 राकेश बबलू दुबे एवं सायबर सेल प्रभारी राकेश अठया, सौरभ टंडन, अजीत दुबे की मेहनत से गिरफ्तार किया गया है।

10 साल से फ रार स्थाई वारंटी गिरफ्तार जिले भर में फरार वारंटियों को गिरफ्तार किए जाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें एसपी विवेक सिंह के निर्देशन में बनाई गई विशेष टीम प्रभारी एसआई सत्येंद्र सिंह राजपूत ने अपनी टीम के साथ १० साल से फरार दो स्थाइ वारंटियों को गिरफ्तार किया है। सत्येंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी नन्नू उर्फ बसीर खान पिता रज्जाक खान निवासी पथरिया के विरूद्ध माननीय न्यायालय ने अपराध क्रमांक 384/04 धारा 324, 294 में व 2008 के मामले में स्थाई वारंट जारी किए थे। घटना के बाद से आरोपी 10 सालों से लगातार फरार चल रहा था। जिसे सोमवार को टीम के सदस्य प्रधान आरक्षक 636 संतोष तिवारी, आरक्षक 77 जितेंद्र यादव, आरक्षक रोहित राजपूत, सैनिक64 राकेश बबलू दुबे एवं सायबर सेल प्रभारी राकेश अठया, सौरभ टंडन, अजीत दुबे की मेहनत से गिरफ्तार किया गया है।

दमोह. सिटी कोतवाली थानांतर्गत १० साल से फरार एक लूट व चोरी के इनामी आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायालय में पेश किए जाने के बाद जेल भेजा गया है। मामले में सीएसपी मुकेश अबिद्रा ने बताया है कि देहात थानांतर्गत आरोपी संतोष पिता विंद्रावन काछी निवासी धुवातला इमलाई पर अपराध क्रमांक ४९०/०८ का मामला वर्ष २००८ में धारा ४५७, ३८० के तहत दर्ज किया गया था। जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी। आरोपी पर तीन हजार रुपए का इनाम घोषित था। जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी। जिसे गिरफ्तार करने के लिए कोतवाली थाना प्रभारी आरके गौतम के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक राजेंद्र मिश्रा, आरक्षक मनीष गंधर्व, आलोक, लालबहादुर व मनोज पांडेय को टीम में शामिल किया गया था। जिन्होंने घेराबंदी करते हुए सागर जिले के रहली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस टीम को पुरस्कृत करने के लिए एसपी ने घोषणा की है।
यहां भी पकड़ा इनामी अपराधी-
तेजगढ़ थानांतर्गत लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बलात्कार के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। मामले में पुलिस ने बतायास कि तेजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम दसोंदी में निवासी चन्दन सिंह पिता कल्याण सिंह लोधी (३३) पर आरोप था कि उसने एक नाबालिग के साथ बलात्कार किया है। जिसके खिलाफ 3 अप्रैल 2019 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। आरोपी चंदन सिंह के पर अपराध क्रमांक 104/19 धारा 376, 506 एवं पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज था। जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी। जिसे थाना प्रभारी तेजगढ़ केके तिवारी एएसआइ श्यामसुंदर दुबे व स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही।
10 साल से फ रार स्थाई वारंटी गिरफ्तार
जिले भर में फरार वारंटियों को गिरफ्तार किए जाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें एसपी विवेक सिंह के निर्देशन में बनाई गई विशेष टीम प्रभारी एसआई सत्येंद्र सिंह राजपूत ने अपनी टीम के साथ १० साल से फरार दो स्थाइ वारंटियों को गिरफ्तार किया है। सत्येंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी नन्नू उर्फ बसीर खान पिता रज्जाक खान निवासी पथरिया के विरूद्ध माननीय न्यायालय ने अपराध क्रमांक 384/04 धारा 324, 294 में व 2008 के मामले में स्थाई वारंट जारी किए थे। घटना के बाद से आरोपी 10 सालों से लगातार फरार चल रहा था। जिसे सोमवार को टीम के सदस्य प्रधान आरक्षक 636 संतोष तिवारी, आरक्षक 77 जितेंद्र यादव, आरक्षक रोहित राजपूत, सैनिक64 राकेश बबलू दुबे एवं सायबर सेल प्रभारी राकेश अठया, सौरभ टंडन, अजीत दुबे की मेहनत से गिरफ्तार किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो