scriptमझौली और चिरौला गांव के अंधेकत्लों की गुत्थी दमोह पुलिस ने सुलझाई | Police have succeeded in solving the mystery of blind murders | Patrika News
दमोह

मझौली और चिरौला गांव के अंधेकत्लों की गुत्थी दमोह पुलिस ने सुलझाई

मझौली में एक आदिवासी व्यक्ति और चिरौला में महिला की हुई थी हत्या

दमोहJul 16, 2021 / 11:34 am

pushpendra tiwari

मझौली और चिरौला गांव के अंधेकत्लों की गुत्थी दमोह पुलिस ने सुलझाई

रज्जू आदिवासी जो अपने घर के आंगन में कंबल ओड़कर सो रहा था, इसकी हत्या कर दी गई थी

दमोह. जिले में संगीन वारदातें लगातार घटित होना सामने आ रहीं हैं। इनमें वह अंधेकत्ल भी शामिल हैं, जिनमें आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस को अपनी पूरी ताकत झोंकनी पड़ रही है। हाल ही के एक सप्ताह के भीतर चार दिन अंधेकत्ल जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए, जिनमें से दो अंधेकत्लों की गुत्थी सुलझाने में पुलिस ने सफलता पाई है। एएसपी शिवकुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार पथरिया थाना क्षेत्र के चिरौला गांव में चार दिन पहले एक विधवा महिला की उसके ही घर में हत्या कर दी गई थी। इस कत्ल की मिस्ट्री सुलझाने में पुलिस को सफलता मिली है। तो वहीं दूसरी हत्या कुम्हारी थाना के मझौली गांव में तीन दिन पहले घटित हुई थी। घटना में रज्जू आदिवासी जो अपने घर के आंगन में कंबल ओड़कर सो रहा था, इसकी हत्या कर दी गई थी। मौके पर आरोपियों को नहीं देखा जा सका था। पुलिस ने इस अंधेकत्ल की गुत्थी को भी सुलझा लिया है।
बताया गया है कि १६ जुलाई की दोपहर पुलिस ने इन दोनों वारदातों का सार्वजनिक रूप से पर्दाफाश कर देगी, जिसमें हत्या की वजह और वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान हो जाएगी।

Home / Damoh / मझौली और चिरौला गांव के अंधेकत्लों की गुत्थी दमोह पुलिस ने सुलझाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो