scriptबस्तर में जारी है नक्सलियों का खात्मा, सुरक्षाबलों ने 5 खूंखार नक्सलियों को दबोचा, IED बम समेत विस्फोटक सामाग्री बरामद | 5 Naxalites caught with dangerous explosives including IED bomb | Patrika News
दंतेवाड़ा

बस्तर में जारी है नक्सलियों का खात्मा, सुरक्षाबलों ने 5 खूंखार नक्सलियों को दबोचा, IED बम समेत विस्फोटक सामाग्री बरामद

Dantewada Naxal Encounter: जिले के पोलमपल्ली व किस्टाराम थाना क्षेत्र में सक्रिय पांच नक्सलियों ने पुलिस एवं सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण नक्सली इलाके में कई नक्सल में शामिल थे।

दंतेवाड़ाMar 24, 2024 / 08:51 am

Shrishti Singh

dantewada.jpg
CG Naxal Area: जिले के पोलमपल्ली व किस्टाराम थाना क्षेत्र में सक्रिय पांच नक्सलियों ने पुलिस एवं सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। (Chhattisgarh Nxalaites) आत्मसमर्पण नक्सली इलाके में कई नक्सल में शामिल थे।

आत्म समर्पित नक्सली बुर्कलंका आरपीसी मिलिशिया सदस्य पोडियाम मासा पिता गंगा निवासी किस्टाराम जिला सुकमा, बुर्कलंका आरपीसी मिलिशिया सदस्य मड़कम हुंगा पिता मड़कम भीमा निवासी किस्टाराम जिला सुकमा, अरलमपल्ली आरपीसी मिलिशिया सदस्य करतम मंगा पिता स्व. मुका निवासी पोलमपल्ली जिला सुकमा, अरलपमल्ली आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य माड़वी भीमा पिता स्व माड़वी देवा, निवासी अरलमपल्ली थाना किस्टाराम जिला सुकमा, मिलिशिया सदस्य वंजाम पाण्डू पिता स्व. कोसा निवासी पोलमपल्ली जिला सुकमा हाल ग्राम वेकुरपाड़ (तेलंगाना) के द्वारा आत्म समर्पण किया। (CG Naxal area)
यह भी पढ़ें

Naxal Encounter: मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, दो जवान घायल, जंगल में जारी है सर्चिंग अभियान

जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र फोर्स ने नक्सलियों के द्वारा भरमार बंदूक व प्रेशर आईईडी बम के सहित बड़ी मात्रा में डंप किए हथियार व विस्फोटक सामग्री बरामद की है। (Naxalies) इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों की संयुक्त पार्टी ऑपरेशन के लिए किस्टाराम थाना क्षेत्रान्तर्गत डीआरजी, एवं बस्तर फाइटर्स टीम के द्वारा विशेष नक्सल अभियान लिए रवाना किया गया था।
पुलिस पार्टी सर्चिंग करने के दौरान टेटेमडगु एवं पटेलपारा के बीच की पहाड़ी में पुलिस की गतिविधि देख नक्सली आस-पास के घने जंगलों में भाग खड़े हुए। (Dantewada naxal encounter) मौके पर आस-पास के इलाकों की सर्चिंग करने पर भरमार बंदूक, प्रेशर आईईडी 02, स्केनर सेट, बैटरी 03, पिट्टू 04, वर्दी 02, बारूद पावडर 500 ग्राम, छोटी बैटरी 02, बिजली वायर 20 मीटर, चेकर मशीन 01, घुंघरू 01, फटका 03 डिब्बा, सेलो टेफ 02 नग, नक्सल साहित्य, दवा व अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई।
जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत डीआरजी, बस्तर फाइटर, थाना किरन्दुल एवं सीआरपीएफ 231वीं वाहिनी एवं यंग प्लाटून कमारगुड़ा का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग हेतु थाना ग्राम परलागट्टा, बैनपल्ली एवं बैंगपाल की ओर जा रहा था। ग्राम परलागट्टा के बीच जंगल में पुलिस पार्टी को देखकर कुछ संदिग्ध व्यक्ति भागने व छिपने लगे। जिसमें 02 व्यक्तियों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पकड़े गए संदिग्ध व्यक्तियों ने अपना नाम पोदिया उर्फ अजय पुनेम एवं सोना लेकाम मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर के पद पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन में कार्य करना बताया। साथ ही वर्ष 2023 थाना किरन्दुल एवं बचेली के बीच रेलवे दोहरीकरण कार्य में लगे पोकलेन वाहन को तोड़फोड़ कर आगजनी करने की घटना में शामिल होना बताया। दोनों माओवादियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

Home / Dantewada / बस्तर में जारी है नक्सलियों का खात्मा, सुरक्षाबलों ने 5 खूंखार नक्सलियों को दबोचा, IED बम समेत विस्फोटक सामाग्री बरामद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो