scriptLok Sabha Election 2024: 19 अप्रैल के दिन बस्तर में 80 हजार जवानों की रहेगी कड़ी ड्यूटी, नक्सलियों को टारगेट करने बने 75 कैंप | strict duty of 80 thousand soldiers in Bastar on 19th April,75 camp | Patrika News
जगदलपुर

Lok Sabha Election 2024: 19 अप्रैल के दिन बस्तर में 80 हजार जवानों की रहेगी कड़ी ड्यूटी, नक्सलियों को टारगेट करने बने 75 कैंप

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बस्तर पुलिस खुद को तैयार बता रही है।

जगदलपुरMar 23, 2024 / 01:58 pm

Kanakdurga jha

bastar_lok_sabha_election_2024.jpg
CG Lok Sabha Election 2024: बस्तर में चुनाव करवाना फोर्स के लिए हमेशा चुनौती रही है। इस बार लोकसभा चुनाव के लिए बस्तर पुलिस खुद को तैयार बता रही है। पत्रिका ने बस्तर आईजी सुंदरराज पी. से बात करते हुए जाना कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने का फार्मूला क्या तय हुआ है। इस पर उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए 80 हजार जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। साथ ही बस्तर संभाग में स्थापित हो चुके 75 कैंप भी सुरक्षित चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे।
यह भी पढ़ें

Holi 2024: होली में चंद्र ग्रहण का साया ! कल होगी होलिका दहन, नोट करें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्र

CG Lok Sabha Election 2024: उन्होंने कहा कि बस्तर का माहौल बदल रहा है और अंदरूनी इलाके के ग्रामीण मतदान के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव के आंकड़ों पर बात करते हुए कहा कि सुकमा जिले के बेहद संवेदनशील बूथों पर भी बड़ी संख्या में ग्रामीण मतदान के लिए पहुंचे थे जो यह बताता है कि ग्रामीणों का लोकतंत्र के प्रति विश्वास बढ़ रहा है।
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2023: लोकसभा चुनाव में भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के बीच सुरक्षित चुनाव का दावा आईजी ने किया है। (lok sabha election 2024) आईजी ने बताया कि बस्तर में पहले चरण में चुनाव हो रहा है इसलिए फोर्स की कमी नहीं पड़ेगी। पहले चरण के लिए प्रदेश में पहुंचे फोर्स को यहां भेजा जाएगा। इसके अलावा पहले से तैनात जवानों ने प्रभावित क्षेत्रों में ऑपरेशन तेज कर दिया है।
यह भी पढ़ें

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से छत्तीसगढ़ में गरमाई सियासत, सड़क पर उतरे AAP कार्यकर्ता.. लगाए नारे



बीजापुर और दंतेवाड़ा में सबसे ज्यादा शिफ्टिंग

Lok Sabha Election 2023: बस्तर लोकसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव से पहले बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा 99 और इसके बाद दंतेवाड़ा में 42 और कोंटा में 42 मतदान केेंद्रों की शिफ्टिंग हुई है। नारायणपुर में 41 केंद्र शिट किए गए हैं। (lok sabha chunav 2024) बस्तर आईजी ने बताया कि चुनाव से पहले बीजापुर और दंतेवाड़ा में ऑपरेशन तेज कर दिए गए हैं। होली के बाद अतिरिक्त फोर्स की तैनाती पर भी काम शुरू हो जाएगा। इस बार चुनाव में सीआरपीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ के जवान मोर्चा संभालते नजर आएंगे।

Hindi News/ Jagdalpur / Lok Sabha Election 2024: 19 अप्रैल के दिन बस्तर में 80 हजार जवानों की रहेगी कड़ी ड्यूटी, नक्सलियों को टारगेट करने बने 75 कैंप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो