scriptदंतेवाड़ा उपचुनाव: भाजपा ने EC को सौंपी स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मोदी-शाह भी झोकेंगे ताकत | Dantewada Bypoll: PM Modi Amit Shah campaign in assembly by election | Patrika News
दंतेवाड़ा

दंतेवाड़ा उपचुनाव: भाजपा ने EC को सौंपी स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मोदी-शाह भी झोकेंगे ताकत

Dantewada Bypoll: दंतेवाड़ा उपचुनाव (Dantewada by election) जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी अपनी पूरी ताकत लगाने की तैयारी शुरू कर दी है।

दंतेवाड़ाSep 05, 2019 / 02:02 pm

Ashish Gupta

dantewada_bypoll.jpg

amit shah and modi

दंतेवाड़ा. Dantewada Bypoll: दंतेवाड़ा उपचुनाव (Dantewada by election) जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी अपनी पूरी ताकत लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस चुनाव में प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आ सकते हैं।
पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने भारत निर्वाचन आयोग को दंतेवाड़ा उपचुनाव प्रचार के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी है। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित संगठन के लिहाज से रणनीति तैयार करने वाले शीर्ष नेताओं के नाम भी शामिल है।
हालांकि अभी प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। इसके अलावा सूची में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश प्रभारी डॉ अनिल जैन सहित सांसद विधायक और पूर्व मंत्रियों के नाम शामिल हैं।

स्टार प्रचारकों की सूची में इनके नाम शामिल
भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) को सौंपी गई स्टार प्रचारकों की सूची में राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद सरोज पांडे, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह, विष्णुदेव साय, पवन साय, रामप्रताप सिंह, पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे, विधायक अजय चंद्राकर, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, रामसेवक पैकरा, ननकीराम कंवर, पुन्नूलाल मोहले, सुभाष राव नारायण चंदेल, शिवरतन शर्मा, केदार कश्यप, महेश गागड़ा, लता उसेंडी, दिनेश कश्यप, डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, डॉक्टर सुभाऊ कश्यप, किरण देव, संतोष बाफना, श्रीनिवास राव मद्दी, कमल चंद्र भंजदेव, कमलभान सिंह, ओपी चौधरी और सौरभ सिंह का नाम शामिल है।

दंतेवाड़ा में 23 सितंबर को होंगे मतदान
दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर 23 सितंबर को वोट डाले जाएंगे और 27 सितंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। बता दें कि भाजपा विधायक भीमा मंडावी की नक्सली हमले में मौत हो गई थी, जिसकी वजह से यह सीट खाली हुई थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो