scriptदंतेवाड़ा में नक्सलियों का बड़ा हमला, CAF के दो जवान शहीद, CRPF जवान घायल | Naxal attack in chhattisgarh: 2 CAF jawan killed in dantewada attack | Patrika News
दंतेवाड़ा

दंतेवाड़ा में नक्सलियों का बड़ा हमला, CAF के दो जवान शहीद, CRPF जवान घायल

पुलिस पार्टी पर नक्सलियों ने की फायरिंग,दो वायरलेस सेट और एक AK-47 लूटकर भागे नक्सली।

दंतेवाड़ाMar 14, 2020 / 05:30 pm

CG Desk

balaghat

एडसमेटा की न्यायिक जांच रिपोर्ट में खुलासा: फर्जी थी मुठभेड़, यहां कोई नक्सली नहीं था, जवानों ने घबराहट में चलाई गोलियां

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा से सीआरपीएफ जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। जिले के मालेवाहि और बोदली कैम्प के बीच सड़क निर्माण को सुरक्षा देने निकली रोड ओपनिंग पार्टी पर नक्सलियों ने हमला कर। मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में में दो सीएएफ जवान उपेंद्र साहू और देवेंद्र सिंह शहीद हो गए है। वहीं एक सीआरपीएफ जवान रहमान घायल है।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि मालेवाहि और बोदली कैम्प के बीच सड़क निर्माण को सुरक्षा देने पुलिस पार्टी निकली थी। नक्सलियों ने पहले आईईडी ब्लास्ट किया, फिर एम्बुश लगाकर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने भी फायरिंग की। मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने दो वायरलेस सेट और एक AK-47 लूटकर ले गए हैं।
मुठभेड़ में दो सीएएफ जवान उपेंद्र साहू और देवेंद्र सिंह शहीद हो गए है। वहीं एक सीआरपीएफ जवान रहमान घायल है। जिसका दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो