scriptडीजी की मौजूदगी में बनी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन की रणनीति | Operation strategy against Naxalites made in the presence of DG | Patrika News
दंतेवाड़ा

डीजी की मौजूदगी में बनी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन की रणनीति

– डीजीपी जुनेजा पहुंचे दंतेवाड़ा, एंटी नक्सल अभियान की समीक्षा की- आईजी समेत बीजापुर, दंतेवाड़ा व सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक हुए शामिल

दंतेवाड़ाDec 04, 2021 / 07:55 pm

CG Desk

Kanha National Park Naxalite Movement In Balaghat Naxalites In MP

Kanha National Park Naxalite Movement In Balaghat Naxalites In MP

दंतेवाड़ा. पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार दंतेवाड़ा पहुंचे डीजीपी अशोक जुनेजा ने आगामी नक्सल विरोधी अभियान की रणनीति बनाई। बैठक में राज्य पुलिस के अलावा सीआरपीएफ, एसटीएफ के अफसर भी मौजूद थे।

सूत्रों के मुताबिक इस उच्च स्तरीय बैठक में मौजूदा हालातों पर चर्चा कर आगामी रणनीति तैयार की गई। ऐसा माना जा रहा है कि पतझड़ में शुरू होने वाले नक्सलियों के टीसीओसी से ठीक पहले आक्रामक रणनीति के साथ काम शुरू किया जाएगा, ताकि शीर्ष नक्सली लीडरों की तलाश के साथ ही विभिन्न कैडरों की धरपकड़ की जा सके। हाल ही में सरेंडर करने वाले नक्सली दंपती के खुलासे से पुलिस के सामने कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिसका उपयोग नक्सल विरोधी अभियान की रणनीति बनाने में किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

जंगल में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों से हिरण ने की खास दोस्ती, अब साथ ही करती है गश्त

इस बैठक में एडीजी विशेष आसूचना शाखा व नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ आईजी प्रकाश डी, आईजी बस्तर रेंज सुंदरराज पी, एसटीएफ डीआईजी रजनीश शर्मा, सीआरपीएफ दंतेवाड़ा डीआईजी विनय कुमार सिंह, सीआरपीएफ डीआईजी कोंटा राजीव ठाकुर, दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव, बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप, सुकमा एसपी सुनील शर्मा समेत तीनों जिले के आला पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Home / Dantewada / डीजी की मौजूदगी में बनी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन की रणनीति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो