scriptपंचायत चुनाव: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान जारी, कलेक्टर- एसपी ने लाइन में लगकर किया मतदान | Panchayat chunav: Collector-SP voted in line at Naxal area Dantewada | Patrika News
दंतेवाड़ा

पंचायत चुनाव: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान जारी, कलेक्टर- एसपी ने लाइन में लगकर किया मतदान

लंबी कतार में खड़े होकर न सिर्फ आम जनता, बल्कि अफसर भी वोटिंग करते दिखे, साथ ही जनता से मतदान करने अपील की गई।

दंतेवाड़ाJan 28, 2020 / 01:28 pm

CG Desk

पंचायत चुनाव: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान जारी, कलेक्टर- एसपी ने लाइन में लगकर किया मतदान

पंचायत चुनाव: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान जारी, कलेक्टर- एसपी ने लाइन में लगकर किया मतदान

दंतेवाड़ा . त्रिस्तरीय पंचायतीराज आम निर्वाचन के पहले चरण के मतदान शुरू चुके है। मतदाताओं में चुनाव के प्रति खासा उत्साह नजर आ रहा है। लंबी कतार में खड़े होकर न सिर्फ आम जनता, बल्कि अफसर भी वोटिंग करते दिखे। साथ ही जनता से अपील की गई, कि वो आगे आकर मत का प्रयोग करें। प्रदेश के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव और कलेक्टर अपने परिवार के साथ किया मतदान। पूर्व विधयक भीमा मंडावी के गांव गदापाल के साथ केरलापल और बहुत से ग्रामीण क्षेत्रों में शान्तिपूर्व मतदान हो रहा है।
पंचायत चुनाव: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान जारी, कलेक्टर- एसपी ने लाइन में लगकर किया मतदान
जिला स्तर के उच्च अधिकारी आम मतदाताओं के तौर पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। लोकतंत्र की खूबसूरती का यही कारण है चितालंका के मतदाता भी एसपी, कलेक्टर को अपने साथ लाइन में लगा देखकर खुश नजर आए। जिले के पोटली ग्राम में सुबह 6:45 बजे से मतदान करने मतदाता पहुचे है ये बूथ अतिसंवेदनशील होने के कारण यहां 2 बजे तक मतदान होगा।
कुल पदों की संख्या 42404 है जिसमे पंच के लिये 90838 प्रत्यशी चुनाव मैदान में है। वही सरपंच 20145 ,जनपद 4986 और जिलापंचायत के लिए 807 प्रत्यशी मैदान में है । सफलतापूर्वक मतदान करने के लिए 80000 कर्मचारी और 976 मतदान अधिकरी 27 जिलो में तैनात किया गया है। पहला चरण में 27 जिलो में पंचायत चुनाव होना है। जिसमे 3210 संवेदनशील बूथ है वे 1119 अतिसंवेदनशील बूथ है। सुरक्षा के लिए जवाह तैनात किए गए है । सामने बूथों में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान किया जाएगा ।वही अतिसंवेदनशील बूथों में 6:45 से 2 बजे तक रहेगा । अगर सामान्य परिस्थितियों में तुरंत ही मतगणना किया जाएगा ।अगर स्थिति खराब हुए तो दूसरे दिन मतगणना होगा ।

Click & Read More Chhattisgarh News .

Home / Dantewada / पंचायत चुनाव: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान जारी, कलेक्टर- एसपी ने लाइन में लगकर किया मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो