scriptकोरोना विस्फोट: 26 जने निकले कोरोना पॉजिटिव | Corona explosion: 26 people found corona positive | Patrika News
दौसा

कोरोना विस्फोट: 26 जने निकले कोरोना पॉजिटिव

अप्रेल महीने में हो गए 224 कोरोना पॉजिटिव के मामले

दौसाApr 14, 2021 / 01:21 pm

Rajendra Jain

कोरोना विस्फोट: 26 जने निकले कोरोना पॉजिटिव

कोरोना विस्फोट: 26 जने निकले कोरोना पॉजिटिव

दौसा. जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का विस्फोट थमने का नाम नहीं ले रहा है, मिली रिपोर्ट में जिले में 26 जने कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इतनी बड़ी मात्रा में प्रतिदिन केस आने से चिकित्सा विभाग, जिला प्रशासन एवं आमजन सकते में हैं। जिले में अप्रेल माह में अब तक 224 जने कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।जानकारी के अनुसार मंगलवार को दौसा ब्लॉक में करीब 18 जने कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी प्रकार 3 लालसोट, 2 सिकराय, 1 बांदीकुई में पाया गया है। इसी प्रकार यहां जांच करवाने वाले एक जना थाना गाजी व एक जना जमवारामगढ़ निवासी है। इन केसों के साथ ही अब तक जिले में कोरोना पॉजीटिव केसों की संख्या 2 हजार 662 केस सामने आ चुके हैं। उल्लेखनीय है कि जिले पिछले गत दिवस 48 जने कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे एवं 11 अप्रेल को 39 जने कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अप्रेल के यदि अप्रेल माह में औसत देखा जाए तो प्रतिदिन 17 से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं।
दौसा ब्लॉक में सर्वाधिक सक्रिय रहा कोरोना
– जिले में अब 25 जनों को काल का ग्रास बना चुका है कोरोना
दौसा. जिले में एक साल से सक्रिय कोरोना वायरस संक्रमण सर्वाधिक दौसा ब्लॉक में प्रभावी रहा है। जिले में सिकराय ब्लॉक की स्थिति फिर भी ठीक रही। अब तक कोरोना के जितने भी सैम्पल लिए गए, उनमें से दौसा ब्लॉक में सर्वाधिक लोग संक्रमित पाए गए। यदि कोरोना वायरस से मौत के मामलों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो जिले में अब तक 25 जनों की मौत हो चुकी है। इसमें भी अकेले दौसा में ही 8 जनों की मौत हो चुकी है।
जिले में अब तक ढाई हजार से अधिक कोरोन पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से दौसा ब्लॉक में 973 जने कोरोना पॉजीटिव आ चुके हैं। 942 जने रिकवर हो चुके हैं। जबकि 23 केस एक्टिव हैं। इसी प्रकार बांदीकुई ब्लॉक में 483 जने कोरोना संक्रमित आ चुके हंै। इनमें से 472 जने रिकवर हो चुके है। जबकि 5 जनों की मौत भी हो चुकी है। इसी प्रकार लालसोट ब्लॉक में अब तक 386 जने कोरोना संक्रमित मिले हंै। इनमें से 344 जने रिकवर हो चुके हैं। 35 केस एक्टिव हैं। जबकि 7 जनों की मौत हो चुकी है। इसी प्रकार महुवा की स्थिति पर नजर डाली जाए तो यहां पर 389 जने कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 382 जने रिकवर हो चुके हैं। 3 जनो की मौत हो चुकी है। वहीं सिकराय में अब तक 305 कोरोन केस पाए गए हैं, इनमें से 289 रिकवर हो गए। 14 केस एक्टिव है। सिकराय ब्लॉक में दो जनों की मौत हुई है।
यह है जिले की स्थिति
यदि पूरे जिले की स्थिति देखी जाए तो जिलेभर में अब तक कोरोना जांच के लिए 85 हजार28 जनों के सैम्पल लिए जा चुके हैं। इनमें से 84 हजार131 जनों की जांच हो चुकी है। इनमें से 2 हजार 359 केस नेगेटिव आए हैं। और 25 जनों की मौत हो चुकी है। (निसं )
15 लाख परिवारों का कर लिया सर्वे
जिले में चिकित्सा विभाग की टीमों ने कोरोना को देखते हुए 15 लाख 32 हजार 210 घरों का सर्वे कर लिया। एक-एक परिवार का कई बार सर्वे करने का दावा है। इन परिवारों के 82 लाख 94 हजार 693 लोगों (एक जने का कई बार) का सर्वे किया गया। वहीं अब तक 5 लाख 52 हजार 264 जनों की स्क्रीनिंग की गई है।
यह है संसाधन
कोरोना की स्थिति को देखते हुए चिकित्सा विभाग के पास वर्तमान में 3 हजार 709 पीपीई किट उपलब्ध हैं। 6 हजार 708 वीटीएम, 12 हाजर 789 एन 95 मास्क व 1 लाख 1 हजार 791 थ्री लेयर मास्क उपलब्ध है। (निसं )
इनका कहना है…
जिले में कोरोना के केस बढ़ जरूर रहे हैं, लेकिन जल्दी ही केस रिकवर भी हो रहे हैं। यदि स्थिति नियंत्रण से बाहर भी होती है तो भी संसाधनों की कमी नहीं है। लोगों को मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग से रहने की जरूरत है।
– डॉ. मनीष चौधरी, सीएमएचओ दौसा

Home / Dausa / कोरोना विस्फोट: 26 जने निकले कोरोना पॉजिटिव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो