scriptसचिन पायलट के ‘गढ़’ दौसा में पीएम मोदी का रोड शो, जनता ने किया जोरदार स्वागत | Lok Sabha Election 2024 PM Modi Road Show in Sachin Pilot Garh Dausa Enthusiastic Welcome from Public | Patrika News
दौसा

सचिन पायलट के ‘गढ़’ दौसा में पीएम मोदी का रोड शो, जनता ने किया जोरदार स्वागत

PM Modi’s Dausa Road Show : सचिन पायलट के ‘गढ़’ दौसा में पीएम मोदी के रोड शो ने जनता का मन मोह लिया। इस रोड़ शो के दौरान पीएम मोदी ने पुराने दिग्गज नेता गोवर्धन लाल बढेरा से मुलाकात कर उनकी इच्छा पूरी की। पीएम मोदी के दौसा रोड शो और क्या हुआ जानिए।

दौसाApr 12, 2024 / 05:40 pm

Sanjay Kumar Srivastava

pm_modi_8.jpg

PM Modi’s Dausa Road Show

pm modi s Dausa Road Show : दौसा लोकसभा सीट राजस्‍थान में सुर्खियों में है। दौसा से भाजपा के लोकसभा सीट के उम्मीदवार कन्हैया लाल मीणा के समर्थन में आज शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया। यह रोड शो दौसा के गांधी सर्किल से शुरू होकर गुप्तेश्वर रोड़ पर खत्म होगा। यहां 1300 मीटर लंबे रोड शो के बीच में 100 स्वागत द्वारों के अलावा अलग-अलग जगह 4 मंच भी बनाए गए हैं, जहां 10 सांस्कृतिक कार्यक्रम व पारंपरिक स्वागत किया गया। दौसा सचिन पायलट का गढ़ माना जाता है। यहां पर कन्हैया लाल मीणा के जवाब में कांग्रेस ने मुरारीलाल मीणा को अपना उम्मीदवार बनाया है। मुरारीलाल मीणा सचिन पायलट गुट के नेता माने जाते हैं। यहां पायलट का खास प्रभाव माना जाता है। ऐसे में यहां पीएम मोदी की रैली बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। जनता पूरे जोशोखरोश के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया।

पीएम मोदी को उपहार में दिया विशेष कलश

इस रोड शो के दौरान पीएम मोदी भाजपा के ‘भीष्म पितामह’ व पार्टी के सबसे पुराने नेता गोवर्धन लाल बढेरा (95 वर्ष) ने मुलाकात करेंगे। नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनते देखना चाहने वाले गोवर्धन लाल पीएम से मुलाकात के दौरान एक विशेष कलश उपहार के रूप में देंगे।
dausa_road_show_1.jpg
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
dausa_road_show.jpg

Home / Dausa / सचिन पायलट के ‘गढ़’ दौसा में पीएम मोदी का रोड शो, जनता ने किया जोरदार स्वागत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो