scriptमतदाता जागरुकता रैली निकाली | Voter awareness rally | Patrika News
दौसा

मतदाता जागरुकता रैली निकाली

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

दौसाApr 26, 2019 / 08:27 am

gaurav khandelwal

voters raily

मतदाता जागरुकता रैली निकाली

लालसोट. मतदाता जागरुकता अभियान के तहत लोकसभा चुनाव में मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए गुरुवार को छात्र-छात्राओं ने शहर में रैली निकाली। मूलचन्द मीना शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने रैली में भाग लेकर 6 मई को मतदान करने का सन्देश दिया। रैली को सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुनील आर्य ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली ज्योतिबा सर्किल से गुजरती हुई कोथून रोड, लुहारू बाजार, झरण्डा चौक, बौली बाजार, आजाद चौक, बस स्टैण्ड, जवाहर गंज एवं गणगौरी बाजार से नेहरू गार्डन पहुंची।
जहां विकास अधिकारी योगेश कुमार मीना ने छह मई को मतदान करने की शपथ दिलाई। रैली के दौरान छात्र-छात्राओं के हाथों में मतदान करने की तख्तियां भी थी। वे मतदान में भाग लेने के नारे लगा रहे थे। तहसीलदार राजेश मीना, स्वीप प्रभारी मुकेश सैनी, गोविन्द सहाय शर्मा, इत्यादि मौजुद रहे। इसी तरह राजकीय बालिका उमावि बगडी में प्रधानाचार्य शीला मीना ने विद्यालय स्टाफ एवं छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलाई।(नि.सं.)
स्काउट गाइड का प्रशिक्षण शुरू


लालसोट. लोकसभा आम चुनाव के तहत विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर नियुक्त 2-2 स्काउट गाइड वालिंटियर का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर गुरूवार को राउमावि शिवसिंहपुरा में श्ुारू हुआ। स्काउट संघ के सचिव श्रीकान्त शर्मा ने बताया कि वॉलिंटियर को दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं को सुगम मतदान के लिए सहायता करनी है। जिससे उन्हे किसी प्रकार की परेशानी न हो। शिवसिंहपुरा, झांपदा, निर्झरना, दौलतपुरा, संवासा, होदायली, श्रीमा, श्यामपुरा कलां, तलावगांव, चौण्डियावास, पंचायत के समस्त बूथों के बीएलओ एवं नियुक्त 2-2 स्काउट गाइड का समन्वय कर प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर गौरव गोयल, हीरालाल महावर, चिरंजी लाल शर्मा, महेश खण्डेलवाल, मनरूप मीना, निर्मला यादव उपस्थित रहे। इसी तरह शुक्रवार को मण्डावरी कस्बे में भी स्काउट्स का प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। (नि.सं.)

मतदान के लिए किया जागरूक

लोटवाड़ा (बांदीकुई). राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लोटवाड़ा में गुरुवार को मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। इसमें लोगों को मतदान का महत्व समझाया गया और आगामी 6 मई को मतदाताओं को वोट डालने का संदेश दिया गया। मतदान के दिन आधार कार्ड, बैंक पास बुक, मतदाता पहचान पत्र लेकर जाने की बात कही। मुकेश झंूथाहेड़ा, महेशकुमार, अजय कुमार, विमला जोनवाल, गिर्राजप्रसाद ने भी लोगों को जागरूक किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो