scriptकुश्ती दंगल: पहलवानों ने की जोर-आजमाइश | Wrestling riot: Wrestlers tried hard | Patrika News
दौसा

कुश्ती दंगल: पहलवानों ने की जोर-आजमाइश

Wrestling riot: Wrestlers tried hard: अलवर के उस्मान ने जीती आखिरी कुश्ती

दौसाJan 15, 2020 / 09:47 am

gaurav khandelwal

कुश्ती दंगल: पहलवानों ने की जोर-आजमाइश

कुश्ती दंगल: पहलवानों ने की जोर-आजमाइश

बांदीकुई. ग्राम पंचायत लोटवाड़ा के बालाजी मंदिर परिसर में मंगलवार को कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। इसमें कई जिलों के पहलवानों ने जोर आजमाइश की। कुश्ती देखने के लिए भी काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसमें महिलाओं ने भी मकानों की छतों व ऊंचाई वाले स्थानों पर बैठकर कुश्ती देखी।
Wrestling riot: Wrestlers tried hard

पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष मगनसिंह मीणा ने बताया कि दंगल में आखिरी कुश्ती में उस्मान जाखोर अलवर ने बुÓजा पहवान निवासी वैर भरतपुर को हराकर जीत दर्ज की। कुश्ती में हरियाणा, दिल्ली, भरतपुर, अलवर, पंजाब एवं उत्तरप्रदेश, बानसूर, टुडियाना, महुवा, दौसा, करौली एवं टोडाभीम सहित क्षेत्र के पहलवानों ने भी पहुंचकर जोर आजमाइश की। दंगल में कुल 52 कुश्तियां हुई। इस मौके पर कुश्ती दंगल आयोजन समिति के हरिओम मास्टर, शिम्भूदयाल, विनोद कुमार, विजयसिंह रैफरी, बबलू, राधेश्याम सैनी, गुल्याराम सैनी, हरिकिशन सहित काफी संख्या में लोगों ने सहभागीदारी निभाई।
Wrestling riot: Wrestlers tried hard


मण्डावर. कस्बे के समीप गढ़हिम्मत सिंह कस्बे में मण्डावर रोड पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर्व पर ग्राम पंचायत के तत्वावधान में कुश्ती दंगल आयोजित हुआ। सरपंच रणजीता नावरियां ने बताया कि कुश्ती दंगल में अलवर, भरतपुर, करौली व धौलपुर जिले के पहलवानों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि इस तरह के दंगल के आयोजन करने से पहलवानों की प्रतिभा उभर सामने आती है। उन्होंने बताया कि दंगल में अंतिम कुश्ती 21 सौ रुपए की आयोजित हुई। इसमें उद्यम निवासी जारौली व रतन निवासी नगर आमने – सामने हुए। इसमें अंतिम कुश्ती नगर निवासी रतन अपने प्रतिद्वंद्वी उद्यम को पराजित कर विजेता बने। इस दौरान प्रधानाचार्य भजन लाल मीणा ने मंच संचालन किया।
वहीं मैच रैफरी की भूमिका अमरसिंह सैनी व पूर्व अध्यापक रामेश्वर मीना ने निभाई। इस मौके पर पूर्व सरपंच व मण्डावर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हजारी लाल मीणा, पंसस अशोक भंडपुरा, राजेश नावरियां, भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष रूपसिंह सैनी, रामकरन मीना, बाबूलाल हाÓया, रूपसिंह मीना, ऋषि रायपुर, जीतराम, जियाराम गुर्जर, महेश मीणा बन्दवाड़ा व कृपाशंकर सैनी सहित हजारों की तादाद में दर्शक मौजूद थे।
Wrestling riot: Wrestlers tried hard

Home / Dausa / कुश्ती दंगल: पहलवानों ने की जोर-आजमाइश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो