देहरादूनPublished: Oct 02, 2020 07:26:14 pm
Prateek Saini
कुंठित मांसिकता के बदमाश केवल युवतियों को ही नहीं युवकों को भी अपनी गंदी नियत का शिकार बना रहे हैं (20 Year Old Boys Rape In Haldwani Uttarakhand) (Uttarakhand News) (Haldwani News) (Rape)...
हल्द्वानी: उत्तरप्रदेश के हाथरस क्षेत्र में हुए कथित गैंगरेप मामले के सामने आने के बाद देश के अलग—अलग राज्यों से महिलाओं और बच्चियों के दुष्कर्म की खबरें सामने आई है। लोग आक्रोश में है। इस मुद्दे को लेकर माहौल गर्माया हुआ है। इतना सब कुछ होने के बाद भी कुकर्मी मान नहीं रहे हैं। यह कुंठित मांसिकता के बदमाश केवल युवतियों को ही नहीं युवकों को भी अपनी गंदी नियत का शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के हल्द्वानी से सामने आया है। जहां आरोपियों ने एक युवक को घर से उठाया और जंगली इलाके में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।