scriptPM Modi ने खुद किया खुलासा, कैसे Man Vs Wild में उनकी हिंदी को समझ रहे थे Bear Grylls | PM Modi In Man Vs Wild: Modi Exposed How Bear Grylls Understood Hindi | Patrika News
देहरादून

PM Modi ने खुद किया खुलासा, कैसे Man Vs Wild में उनकी हिंदी को समझ रहे थे Bear Grylls

PM Modi In Man Vs Wild: ‘कैसे बेयर ग्रिल्स ( Bear Grylls ) शुद्ध हिंदी में कही गई पीएम मोदी ( Narendra Modi ) की बातों को समझ पाए। आज पीएम मोदी ( PM Modi ) ने खुद खुलासा किया…

देहरादूनAug 25, 2019 / 06:09 pm

Prateek

PM Modi ने खुद किया खुलासा, कैसे Man Vs Wild में उनकी हिंदी को समझ रहे थे Bear Grylls

PM Modi ने खुद किया खुलासा, कैसे Man Vs Wild में उनकी हिंदी को समझ रहे थे Bear Grylls

(देहरादून): उत्तराखंड के ‘जिम कार्बेट पार्क‘ ने बीते दिनों दुनियाभर में जमकर सुर्खियां बंटोरी जब ‘मैन वर्सेज वाइल्ड‘ के एपिसोड में पीएम मोदी और बेयर ग्रिल्स एक साथ दिखाई दिए। इस एपिसोड को भारत के साथ ही विश्वभर में सराहा गया। ‘जिम कार्बेट पार्क’ की सुंदरता व जैव विविधता की झलक भी लोगों ने देखी। पर एक सवाल लोगों को कचोट रहा था, ‘कैसे बेयर ग्रिल्स शुद्ध हिंदी में कही गई पीएम मोदी की बातों को समझ पाए। आज पीएम मोदी ने खुद इस बात का खुलासा किया…

 

‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ कार्यक्रम की एक झलक

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw

मोदी के सामने भी आया सवाल, ‘कैसे समझाइ हिंदी’

पीएम मोदी ने आज ( 25 अगस्त को ) ‘मन की बात‘ के जरिए देश के नाम संदेश दिया। इसी बीच उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया। पीएम मोदी ने बताया कि विशेष तकनीक के माध्यम से यह संभव हो पाया। पीएम ने खुद बताया कि लोगों का यह सवाल उनके सामने भी कई बार कि उन्होंने और बेयर ग्रील्स ने आपस में संवाद कैसे किया?

किया यह खुलासा

https://twitter.com/ANI/status/1165505952277090304?ref_src=twsrc%5Etfw

पीएम ने कहा कि ” बहुत सारे लोग जानना चाहते थे कि बेयर ग्रिल्स ने मेरी हिंदी को कैसे समझा? लोगों ने पूछा कि क्या इसे कई बार संपादित या शूट किया गया। तकनीक ने मेरे और उनके बीच सेतु का काम किया। उनके कान से एक वायरलेस डिवाइस जुड़ी थी जिसने हिंदी का अंग्रेजी में अनुवाद किया।


2 अक्टूबर से पीएम का नया लक्ष्य

‘मन की बात’ के जरिए आज प्रधानमंत्री ने अपने नए लक्ष्य का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों से 2 अक्टूबर से पहले लगभग 2 सप्ताह तक देशभर में चलाए जाने वाले ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान इस बार 11 सितम्बर से शुरू होगा। 2 अक्टूबर 2019 को बापू की स्मृति 150वीं गांधी जयंती मनाएंगे। इस दिन खुले में शौच से मुक्त भारत बापू को समर्पित करेंगे। उस दिन देश में प्लास्टिक विरोधी नए जन-आंदोलन की नींव रखी जाएगी।

Home / Dehradun / PM Modi ने खुद किया खुलासा, कैसे Man Vs Wild में उनकी हिंदी को समझ रहे थे Bear Grylls

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो