देवघरPublished: Sep 04, 2020 07:05:06 pm
Prateek Saini
बच्चों की हर ख्वाहिश को पूरा करने के लिए वे ना जाने कितना संघर्ष करते हैं। पर जब बच्चे (Jharkhand News) (Deoghar News) (Ranchi News) (Real Love)...
(रांची,देवघर): मां—बाप अपने बच्चों को बड़े जतन से पाल पोसकर बड़ा करते हैं। बच्चों की हर ख्वाहिश को पूरा करने के लिए वे ना जाने कितना संघर्ष करते हैं। पर जब बच्चे तरक्की की और माता—पिता बुढ़ापे के रास्ते पर चलने लगते है तो कुछ बच्चे मां बाप से दूरी बना लेते हैं। संतान से दूर रहकर ही माता—पिता भगवान को प्यारे भी हो जाते हैं उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं होता है। ऐसा ही मामला यहां भी सामने आया है। एक वृद्ध की लगभग तीन दिन पहले ही मृत्यु हो गई किसी को पता नहीं चला। उनकी पत्नी जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है उनके बगल में ही सोती रहीं। यूं हुआ मामले का खुलासा...