scriptझाड़ फूंक के बहाने धर्मांतरण का आरोप, हिंदू संगठनों का हंगामा | deoria news, church involvement in conversion | Patrika News
देवरिया

झाड़ फूंक के बहाने धर्मांतरण का आरोप, हिंदू संगठनों का हंगामा

सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि चर्च में धर्मांतरण की सूचना पर पुलिस गई थी। पास्टर से मुलाकात नहीं हुई। मसीही समाज की महिलाओं से बात हुई। क्रिसमस पर प्रार्थना सभा और भोजन का आयोजन किया गया था।

देवरियाDec 24, 2023 / 08:57 pm

anoop shukla

झाड़ फूंक के बहाने धर्मांतरण का आरोप, हिंदू संगठनों का हंगामा

झाड़ फूंक के बहाने धर्मांतरण का आरोप, हिंदू संगठनों का हंगामा

रविवार को शहर में झाड़ फूंक के बहाने चर्च में धर्मांतरण की सूचना पर पहुंचे हिंदूवादी नेताओं ने जमकर हंगामा किया। इससे प्रार्थना सभा में भगदड़ मच गई, मामला तूल पकड़ने पर पादरी भी अपने कमरे में चले गए। इस बाद की सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंची और उग्र कार्यकर्ताओं को शांत कराई।पुलिस ने गांव से आने वाले लोगों का नाम, पता मांगा है। धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कोतवाली रोड स्थित चर्च में चल रही थी प्रार्थना सभा

शहर के कोतवाली रोड स्थित मसीही कलिसिया चर्च में झाड़ फूंक की आड़ में धर्मांतरण को लेकर हिंदूवादी नेताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। चर्च में अचानक पहुंचकर युवक वीडियो बनाने लगे, यह देख वहां मौजूद लोग खिसकने लगे।सूचना पर कोतवाल और दरोगा सिपाहियों के साथ पहुंचे। हंगामा करने वाले हिंदूवादी नेताओं को शांत कराने के बाद कोतवाल मसीही समाज के लोगों से गांव से आई महिलाओं के बारे में पूछताछ की।
CO सिटी बोले

सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि चर्च में धर्मांतरण की सूचना पर पुलिस गई थी। पास्टर से मुलाकात नहीं हुई। मसीही समाज की महिलाओं से बात हुई। क्रिसमस पर प्रार्थना सभा और भोजन का आयोजन किया गया था।
फादर बोले

पास्टर रुद्र ने बताया कि पिछले कई वर्षों से हर रविवार को प्रार्थना सभा (सर्विस) का आयोजन होता चला आ रहा है। इसमें मसीही समाज के लोग और विश्वासी शामिल होते हैं। रविवार को भी चर्च में प्रार्थना सभा चल रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने जबरन परिसर में आकर हंगामा किया। धर्मांतरण का आरोप गलत है।

Hindi News/ Deoria / झाड़ फूंक के बहाने धर्मांतरण का आरोप, हिंदू संगठनों का हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो