scriptThen hang the sword of schools merge! | स्कूलों पर फिर लटकी मर्ज की तलवार! | Patrika News

स्कूलों पर फिर लटकी मर्ज की तलवार!

locationजयपुरPublished: Feb 06, 2016 10:38:32 am

Submitted by:

aniket soni

विभागीय स्तर पर मांगे गए प्रस्ताव में ऐसे स्कूलों से निकटतम दूसरे स्कूल की दूरी आदि के बारे में भी जानकारी मांगी है। जिले में भी इस दिशा में कवायद शुरू करते हुए सभी बीईईओ से 0-15 नामांकन वाले स्कूलों को चिह्नित करते हुए प्रस्ताव मांगा गया है।

विभागीय स्तर पर मांगे गए प्रस्ताव में ऐसे स्कूलों से निकटतम दूसरे स्कूल की दूरी आदि के बारे में भी जानकारी मांगी है। जिले में भी इस दिशा में कवायद शुरू करते हुए सभी बीईईओ से 0-15 नामांकन वाले स्कूलों को चिह्नित करते हुए प्रस्ताव मांगा गया है।

इस दिशा में कई बीईईओ कार्यालय ने डीईओ कार्यालय में प्रस्ताव भेज भी दिया है। पिछले साल जिले में 1879 राजकीय पीएस, यूपीएस स्कूलों में से 617 स्कूलों को मर्ज कर दिया गया।

वर्तमान में जिले में 1262 स्कूल संचालित है। सूत्रों की मानें तो विभाग अभी 0-15 तक के नामांकन वाले स्कूलों पर कवायद कर रहा है, इसके बाद 30 तक के नामांकन वाले स्कूलों पर भी यही कवायद की जा सकती है।

इसलिए विभाग कर रहा कवायद

सूत्रों की मानें तो इस सत्र में विभाग ने वे स्कूल जहां नामांकन की स्थिति काफी कम है, उन्हें नामांकन बढ़ाने का अवसर दिया था। इसके बाद भी राज्य में हजारों स्कूल ऐसे सामने आए हैं जहां नामांकन की स्थिति 15 से लेकर 30 तक है। इसे देखने के बाद विभाग अब इस मामले में सख्त होता जा रहा है। इन स्कूलों को आगामी समय में दूसरे स्कूलों में मर्ज किया जा सकता है।

शिक्षकों के 1387 पद हैं रिक्त

जानकारी के मुताबिक जिले के राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 5844 (तृतीय, सैकण्ड श्रेणी तथा पीटीआई) पद स्वीकृत हैं। इनमें से 4 हजार 457 शिक्षक वर्तमान में कार्यरत हैं, जबकि, जिले में 1387 पद रिक्त चल रहे हंै।

15 से कम नामांकन वाले स्कूल

ब्लॉक ....... स्कूल ....... नामांकन
नगर ....... राप्रावि महरायपुर ....... 13
नगर ....... राप्रावि पाण्डेका ....... 11
नगर ....... राप्रावि पूतली ....... 5
नगर ....... राप्रावि धनमतपुरा ....... 12
डीग ....... राप्रावि नगला जसराम ....... 9
डीग ....... राप्रावि नगला राधे ....... 9
डीग ....... राप्रावि नगला भवानी ....... 11
डीग ....... राप्रावि नगला चैना ....... 5
डीग ....... राप्रावि पहाड़ताल ....... 14
बयाना ....... राप्रावि दूदूपुरा ....... 10
बयाना ....... राप्रावि सरायभम्बू ....... 4
बयाना ....... राप्रावि न. किशनवल्लभ ....... 12
बयाना ....... राप्रावि न. बछैना ....... 2
बयाना ....... राप्रावि न. अण्डउआ ....... 7
बयाना ....... राप्रावि चैनपुरा ....... 12
बयाना ....... राप्रावि न. रूपराम ....... 10
बयाना ....... राप्रावि कपुराठहर ....... 6
रूपवास ....... राप्रावि टोंटपुर ....... 10
रूपवास ....... राप्रावि तुहियापट्टी ....... 14
वैर ....... राप्रावि रीपुरा ....... 13
वैर ....... राप्रावि नवलपुरा ....... 5
वैर ....... राप्रावि न. हेतराम ....... 9
वैर ....... राप्रावि मालाहेड़ा ....... 13

ब्लॉक ....... स्कूल ....... नामांकन

वैर ....... राप्रावि न. कप्तान ....... 13
वैर ....... राप्रावि देव मंदिर जहाज ....... 11
वैर ....... राप्रावि गंधार ....... 13
नदबई ....... राप्रावि उनाया ....... 2
नदबई ....... राप्रावि वसैया जाट ....... 11
नदबई ....... राप्रावि सामन्तपुरा ....... 2
नदबई ....... राप्रावि अग्निपुरा ....... 7
नदबई ....... राप्रावि पीली का मंदिर ....... 5
नदबई ....... राउप्रावि न. कुरवारिया ....... 11
नदबई ....... राप्रावि कासगंज ....... 5
नदबई ....... राप्रावि न. खटौटी ....... 13
नदबई ....... राप्रावि न. बल्लूवाल ....... 8
नदबई ....... राउप्रावि कारौली ....... 13
नदबई ....... राप्रावि छतरी का मंदिर ....... 2
नदबई ....... राप्रावि न. पहाड़ खां ....... 11
कुम्हेर ....... यूपीएस अजयपुरा ....... 14
कुम्हेर ....... यूपीएस नगला चौधरी ....... 10
कुम्हेर ....... यूपीएस नगला सूवेदार ....... 14
कुम्हेर ....... पीएस नगला रामसिंह ....... 3
सेवर ....... राप्रावि नगला टिकैता ....... 8
सेवर ....... राप्रावि कपरौला ....... 10
सेवर ....... राप्रावि पूठिया ....... 12
सेवर ....... राप्रावि न. सुजानपारुआ ....... 11

श्रेणीवार यह है स्कूल की स्थिति

27 स्कूल हैं 0-10 ....... नामांकन तक के
46 स्कूल हैं 0-15 ....... नामांकन तक के
197 स्कूल हैं 0-30 ....... नामांकन तक के

कुसुम वर्मा डीईओ प्रारम्भिक भरतपुर ने बताया कि 15 तक के नामांकन वाले स्कूलों के प्रस्ताव मांगा गया है। इसे निर्धारित प्रारूप में तैयार कराकर भेजा जा रहा है। आगे जैसा निर्देश मिलेगा, उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.