scriptटूटे हुए बिजली के खंभों को ठीक करने के लिए अधिकारियों से गुहार | samadhan diwas update news in hindi hathras | Patrika News
हाथरस

टूटे हुए बिजली के खंभों को ठीक करने के लिए अधिकारियों से गुहार

समाधान दिवस में 250 शिकायतें दर्ज, ज्यादा राजस्व के मामले

हाथरसOct 04, 2017 / 08:49 am

Santosh Pandey

samdhan

samadhan diwas

हाथरस। जिले की सासनी तहसील में मंगलवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जहां सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अधिकारी मौजूद रहे। गांव रूदायन निवासी अवनीस वत्स ने शिकायत की कि गांव में दस वर्ष पूर्व बिजली के खंबे लगाए गये थे जो टूट चुके हैं, जिससे उपभोक्तओं को काफी परेशानी हो रही है। इन खतरनाक खंबों से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस शिकायत को लेकर गांव के अन्य लोग भी शामिल थे। शिक्षक संघ विकास खंड सासनी के साक्षरता कर्मियों ने बीआरसी पर धरना प्रदर्शन कर डीएम को अपनी विभिन्न मांगों जैसे कि भारत सरकार द्वासरा 30 सितंबर के बाद भी साक्षरता कार्यक्रम बंद करने और कर्मियों के नवीनीकरण पर रोक तथा बकाया मानदेय व कार्यालय व्यय का भुगतान न करने जैसी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान करीब दो दर्जन से अधिक साक्षरता कर्मी मौजूद रहे।
लेखपाल संघ ने सौपा ज्ञापन

लेखपाल संघ द्वारा शासन को दिए गये छह सूत्रीय मांगों में लेखपाल पद और शैक्षिक अर्हता स्नातक करने व पदनाम राजस् उपनिरीक्षक करने एवं प्रारंभिक वेतनमान ग्रेड पे न बढाने, लैपटाॅप व मोबाइल देने जैसी समस्याओं पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा। वहीं इस दौरान लेखपालों ने मांग पूरी न होने पर 17 अक्टूबर को ई-गर्वनेंस के अंतर्गत आने वाले सभी कार्याे का बहिष्कार करने की चेतावनी दी। इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। रूहेरी के ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ कम राशन तौलने तथा निर्धारित रेट से अधिक वूसल करने और अभद्रता के साथ 400 रूपये लेकर राशनकार्ड बनवाकर देने की शिकायत की।
तहसील दिवस में पहुंची 250 शिकायतें

तहसील दिवस में कुल.250 शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें 100 राजस्व, 33 सीएमओ, 20 बिजली, 21 पुलिस, 4 विकास, 8 डीपीआरओ, और 6-6 शिक्षा विभाग तथा पूर्ति विभाग की शिकायतें दर्ज की गई। इस दौरान एसपी घुले एसडीएम अंजुम बी, कानूनगो शिखा यादव, डा प्रदीप रावत, इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, एसडीओ नागेन्द्र सिंह, आदि सहित संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो