scriptबिजनेस बाजीगरी के बताए तरीके | Strategies of business junket | Patrika News
सूरत

बिजनेस बाजीगरी के बताए तरीके

अग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला शाखा की ओर से बिजनेस बाजीगरी सेमिनार

सूरतApr 18, 2019 / 09:40 pm

Dinesh Bhardwaj

patrika

बिजनेस बाजीगरी के बताए तरीके

सूरत. अग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला शाखा की ओर से सिटीलाइट में महाराजा अग्रसेन भवन के पंचवटी हॉल में गुरुवार दोपहर बिजनेस बाजीगरी सेमिनार का आयोजन किया गया। शाखा सचिव सुनीता कानोडिय़ा ने बताया कि सेमिनार में वक्ता के रूप में मीनाक्षी भटनागर, डॉ. सुषमा अग्रवाल, गायत्री जरीवाला, अल्पेश संघवी, सुरभि शाह, निमिषा पारीक, भागीरथ गोस्वामी, डॉ. अदिति मितल आदि ने उपस्थित सदस्य महिलाओं को बिजनेस क्षेत्र में बाजीगर बनने के कई गुर समझाते हुए बताया कि स्वनिर्भर होना भी वर्तमान समय की जरूरत है। सेमिनार में शाखा की पदाधिकारी व सदस्य महिलाएं मौजूद थी।

कच्ची बस्ती के बच्चों को संवारा

सोच ग्रुप ने गुरुवार को शहर में वेसू की एक कच्ची बस्ती के बच्चों को सजा-संवारकर शहर में भ्रमण करवाया। ग्रुप की निकिता अग्रवाल ने बताया कि कच्ची बस्ती के 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पहले अलथाण के सैलुन में ले जाकर संवारा गया और बाद में रेस्टोरेंट में भोजन करवाकर शहर घुमाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो