scriptघरों को करा लिया खाली वरना…. | The houses got empty otherwise | Patrika News
सूरत

घरों को करा लिया खाली वरना….

वापी में कबाड़ में लगी भीषण आग, कई गोदाम खाकवापी के अलावा सिलवासा समेत अन्य जगहों से दमकल गाडिय़ां बुलाई गईं

सूरतAug 22, 2019 / 09:30 pm

Sunil Mishra

घरों को करा लिया खाली वरना....

घरों को करा लिया खाली वरना….


वापी. जीआईडीसी सटे छीरी के गाला मसाला विस्तार में गुरुवार को कबाड़ के एक गोदाम में आग लग गई। इस गोदाम से शुरू हुई आग ने अन्य कई गोदामों को चपेट में ले लिया। इसके बाद वहां रहने वाले लोग घर से बाहर निकल गए थे। गुरुवार शाम करीब पांच बजे प्लास्टिक समेत अन्य कबाड़ भरे गोदाम में अचानक आग लग गई। जब तक सूचना पाकर नगर पालिका और नोटिफाइड की दमकल गाड़ी वहां पहुंचती, तब तक आग भीषण हो चुकी थी।
घरों को करा लिया खाली वरना....
 

चार घंटे की मशक्कत के बाद आग (fire) को काबू किया गया

दमकलकर्मियों ने आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया था, लेकिन इस दौरान कबाड़ गोदाम में ड्रम में विस्फोट हो गया और आग की ङ्क्षचगारी आसपास फैले कबाड़ में गिरी। इससे चार से पांच गोदाम आग की चपेट में आ गए। देखते ही देखते कई गोदाम में आग लग गई। इसके बाद वापी के अलावा सिलवासा समेत अन्य जगहों से दमकल गाडिय़ां बुलाई गई। चार घंटे की मशक्कत के बाद आग (fire) को काबू किया गया। लेकिन पूरी तरह शांत नहीं हो पाई थी। कबाड़ गोदाम आवासीय इलाके के बीच होने से आग फैलने के बाद वहां रहने वाले कई घरों को खाली करवा दिया गया था। आग की लपटें और धुआं के कारण आसपास के लोगों में भी भय फैल गया था। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर लोगों को घटना स्थल से दूर रखा। इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। घटनास्थल पर मौजूद कबाड़ गोदाम के मालिकों के अनुसार लाखों रुपए का माल सामान खाक हो गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो