scriptनगर सरकार को चुनने में आपका ही मत होगा साकार-सारिका | dewas election news | Patrika News
देवास

नगर सरकार को चुनने में आपका ही मत होगा साकार-सारिका

-गीत, पोस्टर, इवीएम के मॉडल के साथ मतदाताओं को किया गया जागरुक

देवासJul 05, 2022 / 06:20 pm

Satyendra Singh Rathore

नगर सरकार को चुनने में आपका ही मत होगा साकार-सारिका

नगर सरकार को चुनने में आपका ही मत होगा साकार-सारिका

देवास. नगरीय निकाय के पहले व दूसरे चरण में 6 एवं 13 जुलाई को आपके नगर की सरकार को आप बनाने जा रहे हैं। आपके द्वारा इवीएम की दबाई गई नीली बटन ही शहर के विकास का रास्ता बनाएगी। पांच साल के लिये प्रतिनिधि चुनने में कहीं आपकी एक दिन की चूक भारी न पड़ जाए। इसके लिये आप मतदान अवश्य करें। यह संदेश देने राज्य निर्वाचन आयोग की ब्रांड एम्बेसेडर सारिका घारू ने देवास जिले के विभिन्न नगर के मतदाताओं के बीच गीत, पोस्टर, ईवीएम के मॉडल के साथ जागरूकता कार्यक्रम किया। इसमें इवीएम से मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी तथा शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।
सारिका ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह एवं सचिव राकेश सिंह तथा सेंस गतिविधियों के प्रमुख डॉ. सुतेश शाक्य के मार्गदर्शन में वे जागरूकता कार्यक्रम कर रही हैं। नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद् के चुनावों में इवीएम की मदद से प्रतिनिधि चुने जायेंगे। हर व्यक्ति के पास वोट की समान ताकत है चाहे उसका आर्थिक, सामाजिक स्तर कैसा भी हो। इसका इस्तेमाल करना आपका अधिकार है। कार्यक्रम में नोटा की बटन की जानकारी भी दी जा रही है। सारिका ने संदेश दिया कि स्थानीय चुनावों में एक-एक वोट का बहुत महत्व होता है इसलिये आप बाकी कामों का करें पूर्व निपटान और फिर करें शत-प्रतिशत मतदान। लोगों ने मतदान में अपनी सहभागिता करने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। प्रचार वाहनों के साथ ही नगर निगम के कचरा संग्रहण वाहनों से भी जागरुकता के संदेश दिए जा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो