scriptअलकापुरी जैन मंदिर में चोरी खुलासा : तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार | dewas news | Patrika News
देवास

अलकापुरी जैन मंदिर में चोरी खुलासा : तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

अलकापुरी जैन मंदिर में चोरी खुलासा : तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

देवासFeb 19, 2020 / 05:41 pm

Chandraprakash Sharma

अलकापुरी जैन मंदिर में चोरी खुलासा : तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

अलकापुरी जैन मंदिर में चोरी खुलासा : तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

देवास. अलकापुरी के जैन मंदिर में 28 जनवरी को अलसुबह ताले व दरवाजा तोड़कर चांदी के तीन छत्र चुराने के मामले का सिविल लाइन पुलिस ने खुलासा किया है। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जो मल्हार कॉलोनी में एक मकान में चोरी करने के मामले में भी शामिल थे। इनके पास से चोरी किए गए छत्र बरामद करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। बरामद किए गए तीनों छत्र की कीमत करीब एक लाख रुपए है।
जैन मंदिर में 28 जनवरी को चोरों ने तीन ताले व एक दरवाजा तोड़कर प्रतिमा कक्ष से सोने की पॉलिश किए हुए चांदी के तीन छत्र चुरा लिए थे। सिविल लाइन पुलिस ने जांच शुरू करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे जिसमें तीन बदमाश नजर आए थे। दो मंदिर के अंदर जबकि एक बाहर की ओर खड़ा था। पुलिस की जांच चल ही रही थी कि ९ फरवरी की रात मल्हार कॉलोनी में आशिक बेग के मकान में चोरी हो गई।यहां से नकदी, जेवर सहित एलसीडी, म्यूजिक सिस्टम, सिलाईमशीन का एक्सीलेटर आदि चोरी हुआ था। मकान मालिक द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला था कि कलीम अब्बासी नाम का व्यक्ति क्षेत्र में नजर आया था जो जिलाबदर हो चुका था। अब्बासी पूर्व में फरियादी के मकान में पुताई का काम कर चुका था, इसके बाद फरियादी उसके घर पहुंचा तो आरोपी वहां से भाग निकला। जांच में पता चला कि अब्बासी कोतवाली थाना क्षेत्र का निगरानीशुदा बदमाश है। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने अब्बासी व चोरी में शामिल उसके तीन साथियों पंकज मेहरा निवासी अष्टविनायक नगर, बबलू लूनिया निवासी काली बस्ती राधागंज, अनिल उर्फ राजकुमार निवासी मीठी कुंडी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान जैन मंदिर के सीसीटीवी फुटेज से एक आरोपी के चेहरे की पहचान हुई। इसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने अनिल से पूछताछ की तो उसने जैन मंदिर में साथियों के साथ चोरी करने की बात स्वीकारी। इसके बाद इनकी शिनाख्त पर चांदी के चोरी हुए छत्र बरामद किए गए।
बबलू पर हत्या सहित कई मामले हैं दर्ज
सिविल लाइन थाना टीआईयोगेंद्रसिंह सिसौदिया ने बताया चोरी की वारदात में शामिल एक आरोपी बबलू पर हत्या सहित कई अन्य मामले दर्जहैं। वो कोतवाली थाना क्षेत्र का निगरानीशुदा बदमाश भी है।

Home / Dewas / अलकापुरी जैन मंदिर में चोरी खुलासा : तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो