scriptग्राहक बनकर पहुंचे अधिकारी, अधिक दाम पर सामान बेचने पर श्रीनाथ ट्रेडर्स को किया सील | dewas news | Patrika News
देवास

ग्राहक बनकर पहुंचे अधिकारी, अधिक दाम पर सामान बेचने पर श्रीनाथ ट्रेडर्स को किया सील

ग्राहक बनकर पहुंचे अधिकारी, अधिक दाम पर सामान बेचने पर श्रीनाथ ट्रेडर्स को किया सील

देवासApr 01, 2020 / 06:18 pm

Chandraprakash Sharma

ग्राहक बनकर पहुंचे अधिकारी, अधिक दाम पर सामान बेचने पर श्रीनाथ ट्रेडर्स को किया सील

ग्राहक बनकर पहुंचे अधिकारी, अधिक दाम पर सामान बेचने पर श्रीनाथ ट्रेडर्स को किया सील

देवास। कोरोना महामारी के संकट के इस दौर में जारी कालाबाजारी को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर अब प्रशासन गंभीर हुआ है।जिन दुकानों पर अधिक दाम में सामान बेचने की शिकायत मिंल रही है उन पर कार्रवाईहोने लगी है।मंगलवार को भी ऐसा ही कुछ हुआ जब एक दुकान पर कालाबाजारी की शिकायत मिली।शासकीय अधिकारी वहां पहुंचे और ग्राहक बनकर दुकानदार से बात की।जब पता चला कि दुकानदार अधिक दाम में चीजें बेच रहा है तो उस पर कार्रवाई की।
कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पांडेय ने बताया कि कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर जिला अधिकारियों के माध्यम से स्टिंग ऑपरेशन करवाया गया। श्रीनाथ ट्रेडर्स द्वारा एमआरपी से अधिक मूल्य की सामग्री बेचा जाना सही पाया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करवाने तथा मास्क एवं सेनेटाइजर एमआरपी से अधिक मूल्य पर बेचे जाने के कारण श्रीनाथ ट्रेडर्स के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए दुकान को आगामी आदेश तक सील करवाया गया एवं धारा 18 8 के तहत अभियोजन की कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया। इधर बताया जा रहा है कि उक्त दुकान से सिगरेट और पाउच दोगुने से अधिक कीमत में बेचे जा रहे हैं।इसके चलते उस पर कार्रवाईकी।
अधिकारियों ने लिया लॉकडाउन का जायजा – कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पांडेय एवं अपर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर द्वारा नगर भ्रमण कर कानून व्यवस्था एवं लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया गया। लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंधित चारपहिया वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। पुलिस द्वारा कई वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। कलेक्टर ने देवास के नागरिकों से सुरक्षा की दृष्टि से लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करने एवं लापरवाही न बरतने की अपील की। आमजन को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। प्रशासन की सभी टीमें अपना कार्य मुस्तैदी से कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो