scriptVIDEO शिक्षक की बेटी और किराना दुकान संचालक के बेटे ने लहराया परचम | Teacher's daughter and grocery store operator's son woke up | Patrika News
देवास

VIDEO शिक्षक की बेटी और किराना दुकान संचालक के बेटे ने लहराया परचम

दसवीं की प्रदेश की मेरिट सूची में देवास के दो विद्यार्थी
 

देवासMay 15, 2019 / 06:05 pm

Amit S mandloi

dewas

dewas

देवास.
शिक्षक की बेटी ने देवास से पूरे प्रदेश में परचम लहराया है। वहीं घर से दूर रहने के बाद भी पढ़ाई पर पूरा फोकस करके प्रदेश की सूची में अपना नाम छात्र ने दर्ज कराया है। वहीं शिक्षक की बेटी
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने बुधवार को कक्षा दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। इसमें देवास के उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक बार फिर से श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। दसवीं की प्रदेश की मेरिट सूची में स्कूल के 2 विद्यार्थी आए हैं। अदिति पिता दिलीप कुमार शर्मा ने 490 अंकों के साथ प्रदेश में नौवां स्थान और प्रिंस पिता भगवानदास कोष्टि ने 490 अंकों के साथ दसवां स्थान हासिल किया है। दोनो ही विद्यार्थी सामान्य परिवार से है।
dewas
patrika IMAGE CREDIT: patrika
अदिति के पिता शासकीय शिक्षक

अदिति के पिता शासकीय शिक्षक हैं जबकि प्रिंस अपनी बुआ के यहां देवास में रहकर पढ़ाई कर रहा है। उसके पिता दमोह जिले में किराने की दुकान चलाते हैं।उधर बारहवीं की प्रदेश की प्रावीण्य सूची में ललित कला एवं गृहविज्ञान संकाय में खातेगांव कन्या उमावि की आयुषी पिता अजय यादव ने ५०० में से ४५६ अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। आयुषी के पिता खातेगांव में चाय का ठेला लगाते हैं। उधर परीक्षा परिणाम के मामले में देवास जिले ने शानदार प्रदर्शन किया है। कक्षा दसवीं में जिला पूरे प्रदेश में पहले तथा बारहवीं में पांचवें स्थान पर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो