scriptVIDEO भटिटयों में उबल रही थी शराब, दल ने मारा छापा तो भाग गए माफिया | The liquor was boiled in the furnaces, the team raided, then fled Mafi | Patrika News
देवास

VIDEO भटिटयों में उबल रही थी शराब, दल ने मारा छापा तो भाग गए माफिया

– एक लाख से अधिक की शराब जब्त

देवासApr 12, 2019 / 05:22 pm

Amit S mandloi

dewas

dewas

सोनकच्छ. राजेंद्र गुप्ता लाला
आबकारी अमले ने अल सुबह कंजर डेरों पर दबिश दी। यहां पर भटिटयों पर अवैध शराब उबल रही थी। दल को देखकर माफिया वहां से भाग गए। दल ने यहां से लाखों रुपए शराब जब्त की।वहीं महुआ लहान को मौके पर ही नष्ट कर दिया। जिला पुलिस बल की सहायता से सोनकच्छ में पीपलरावां एवं औड कंजर डेरे पर अल सुबह कार्यवाही करते हुए लगभग 280 लीटर अवैध हाथ भट्टी भट्टी मदिरा एवं लगभग 35000 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया गया। लहान को मौके पर ही सैंपल लेकर किया नष्ट किया गया ।
टीम सबसे पहले ग्राम औड़ पहुंची जहां पर टीम को देख कर कर ग्राम के पुरुष फरार हो गए । इसके बाद टीम ने सर्चिंग शुरू किया तो बस्ती के आस.पास खेतों में महुआ लहान ड्रमों में भरे हुए तथा जमीन के अंदर गड़े हुए बरामद किया ।
यही पर चलित भट्टियां पाई गई । समस्त भट्टियों को मौके पर ही नष्ट किया गया। यहां पर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया। बाद में टीम ग्राम पीपलरावां पहुंची जहां पर टीम ने कंजर डेरे की घेराबंदी करके सर्चिंग शुरू की तो वहां पर भी टीम को देख कर डेरे के पुरुष फरार हो गए। यहां पर भी डेरे के आस.पास घरों के पीछे से भारी मात्रा में शराब एवं महुआ लहान जब्त किया गया लहान को सैंपल लेकर मोके पर ही नष्ट किया गया । इस प्रकार आज कुल 6 प्रकरण पंजीबद्ध किए। जब्त समस्त सामग्री का मूल्य लगभग 1लाख 75 हजार रु है।
कार्यवाही में सजिआअ आरएस कुशवाह, उपनिरीक्षक राजकुमारी मंडलोई, महेश पटेल ,मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, विष्णु प्रसाद कलोसिया, गोपाल जमीदार ,दीपक घूरिया, आबकारी आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, गजेंद्र चौहान, नितिन सोनी ,गोविंद बडावदिया ,दीपक ततवाड़े, सनत कुमार ओझा ,पुलिस लाइन से सहायक निरीक्षक पवार ,आरक्षकों ,नगर सैनिकों का सराहनीय योगदान रहा।
dewas
patrika IMAGE CREDIT: patrika

Home / Dewas / VIDEO भटिटयों में उबल रही थी शराब, दल ने मारा छापा तो भाग गए माफिया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो