धमतरी

75 साल की उम्र में थी दूसरी बीवी, उसे देना चाहता था अपनी प्रॉपर्टी लेकिन तभी…

छत्तीसगढ़ में रिश्तों में को तार-तार कर देने वाली एक घटना (Crime News) सामने आई है। पिता की गलती बस इतनी थी कि वो अपनी दुसरी बीवी के नाम कुछ प्रॉपर्टी करना चाहता था।

धमतरीJun 13, 2019 / 02:58 pm

Anjalee Singh

75 साल की उम्र में थी दुसरी बीवी, उसे देना चाहता था अपनी प्रॉपर्टी लेकिन तभी…

धमतरी/करेली बड़ी. छत्तीसगढ़ में रिश्तों में को तार-तार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। पिता की गलती बस इतनी थी कि वो अपनी दुसरी बीवी के नाम कुछ प्रॉपर्टी करना चाहता था। जो बात उसके बेटे को बहुत नागवार गुजरी। जिसके कारण संपत्ति विवाद के चलते बेटे ने (Boy killed father) अपने पिता की डंडे से पिटाई करने के बाद पानी टंकी में डूबोकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।

घर के काम से निकला था नाबालिग, अचानक बाइक सवारों ने एसिड निकालकर फेंक दिया चेहरे पर और…

पुलिस के अनुसार पिछले दिनों एक किसान झाड़ूराम साहू (75) की किसी ने धारदार हथियार से वार से हत्या कर दी थी। काफी देर बाद जब झाड़ूराम बाड़ी से वापस नहीं आया, तो पत्नी रामबाई अपने पति को बुलाने के लिए गई। उसने देखा कि पति झाड़ूराम पानी की टंकी में औंधे मुंह गिरा पड़ा हुआ है। उसने जब झाडूराम को उठाया, तो उसकी मौत हो चुकी थी, जिसके बाद चिल्लाकर रोने लगी। कोटवार ने इसकी सूचना करेली बड़ी चौकी प्रभारी को दी। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना एसपी को दी। जिसके बाद वो घटनास्थल पहुंचे और जायजा लिया। ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान पुलिस को संपत्ति विवाद का पता चला, जिसके बाद से पुलिस ने मुखबीरों का जाल बिछा दिया था। यही नही झाडूराम के एक करीबी को पूछताछ के लिए भी हिरासत में लिया।

सड़क पर खड़े ट्रक से बन्दर लूट रहे थे आम, जांच के बाद अंदर का नजारा देख पुलिस के उड़े होश

खिसोरा हत्याकांड को पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर सुलझा लिया है। आरोपी पुत्र लखन लाल साहू को बुधवार को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। भूपेन्द्र चन्द्रा, चौकी प्रभारी

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News

Home / Dhamtari / 75 साल की उम्र में थी दूसरी बीवी, उसे देना चाहता था अपनी प्रॉपर्टी लेकिन तभी…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.