धमतरी

बैंक कर्मी की आंखों में मिर्ची झोंककर शातिर बदमाशों ने लूटे 16 लाख के चेक

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक बैंक कर्मचारी के आंखों में मिर्ची पावडर झोंककर करीब 16 लाख रुपए का चेक लूटकर ले जाने का मामला सामने आया है।

धमतरीOct 08, 2017 / 05:57 pm

Ashish Gupta

आंखों में मिर्ची

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक बैंक कर्मचारी के आंखों में मिर्ची पावडर झोंककर करीब 16 लाख रुपए का चेक लूटकर ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़ें
खूब जमा रंग जब मिल बैठे तीन दोस्त, जाना था कानपुर, पहुंच गए आरपीएफ पोस्ट

यह घटना शनिवार दोपहर करीब एक बजे की है। बताया गया है कि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक कर्मचारी खेमलाल साहू अंबेडकर चौक स्थित बैंक के मुख्य कार्यालय से ब्रांच ऑफिस लौट रहा था, तभी बस्तर रोड में बीएसएनएल दफ्तर के पास दो युवकों ने उनके आंख में मिर्ची पावडर छिड़क दिया और बैग लेकर भाग गए।
यह भी पढ़ें
दीवार पर नहीं मिली तस्वीर तो गृहमंत्री व कृषि मंत्री ने लगाई फटकार, पूर्व गृहमंत्री ने बनाया Video

गौरतलब है कि उक्त बैग में नगद राशि तो नहीं थी, लेकिन उसमें करीब 16 लाख रुपए का चेक और कुछ वाउचर था, जिसे लुटेरे ले भागे। बैंक अधिकारी पुनीत गहरवाल ने बताया कि रोजाना वह स्वयं हेड ऑफिस जाता हैं, लेकिन आज कैश काउंटर में बैठने की वजह से खेमलाल को भेजा गया था। काम निपटा कर खेमलाल साइकिल से लौट रहा था, तभी यह घटना हो गई। खेमलाल ने घटना की जानकारी अपने सीनियर अफसर पुनीत गहरवाल को दी। पुनीत गहरवाल ने स्थानीय पुलिस थाने को इस घटना की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें
कबाड़ी दुकान से प्रोजेक्टर सिस्टम को पुलिस ने किया जब्त, चोरी मामले में चार नाबालिग व एक युवक पकड़ाए

पुलिस जांच में जुटीमामले की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है। डीएसपी पंकज पटेल के साथ ही टीआई और सायबर सेल टीम सभी पाइंट को घटना की सूचना भेजकर लुटेरों की पतासाजी में लगी है। बताया गया है कि दोनों युवक पल्सर बाइक में अस्पताल के पीछे वाले रास्ते से भाग निकले।

Home / Dhamtari / बैंक कर्मी की आंखों में मिर्ची झोंककर शातिर बदमाशों ने लूटे 16 लाख के चेक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.