scriptदीवार पर नहीं मिली तस्वीर तो गृहमंत्री व कृषि मंत्री ने लगाई फटकार, पूर्व गृहमंत्री ने बनाया Video | Ambikapur news- Home minister and agriculture minister condemned | Patrika News
अंबिकापुर

दीवार पर नहीं मिली तस्वीर तो गृहमंत्री व कृषि मंत्री ने लगाई फटकार, पूर्व गृहमंत्री ने बनाया Video

धान बोनस का वितरण करने के बाद नवोदय विद्यालय में पहुंचे थे गृहमंत्री, प्रभारी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, नेताम व अन्य

अंबिकापुरOct 08, 2017 / 04:38 pm

rampravesh vishwakarma

former home minister made video

former minister made video

सूरजपुर. प्रदेश के कृषिमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत बसदेई में बोनस तिहार कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने जिले के 20 हजार 566 किसानों के खाते में 37 करोड़ 82 लाख 39 हजार 7 सौ रुपए कम्प्यूटर से बटन दबाकर बोनस वितरण किया।
इस दौरान 9.28 करोड़ 123 कार्यों का लोकार्पण तथा 4.34 करोड़ के 67 कार्यों का भूमिपूजन किया गया। बोनस कार्यक्रम के बाद प्रभारी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम, सरगुजा सांसद कमलभान सिंह, भाजपा नेता अनिल सिंह मेजर, बाबूलाल अग्रवाल समेत अन्य ने जिले के बसदेई स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंनेे प्राचार्य कक्ष व अन्य कक्षों का निरीक्षण किया तो उनकी नजर कार्यालय में लगी तस्वीरों पर पड़ी। इन तस्वीरों में पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व राष्ट्रपति व पूर्व विभागीय मंत्री की तस्वीर तो मिली।
लेकिन वर्तमान राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व विभागीय मंत्री की तस्वीर न मिलने पर उपस्थित शिक्षकों को प्रभारी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने जमकर फटकार लगाई। राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम ने तो कार्यालय में लगी तस्वीरों और फैली अव्यवस्थाओं की वीडियोग्राफी भी की।

गरीब-किसानों की हर चिंता में शामिल है राज्य सरकार
इससे पूर्व सूरजपुर जिले के ग्राम बसदेई के हाई स्कूल मैदान में आयोजित बोनस तिहार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छग सरकार गरीबों और किसानों की सरकार है। हमने हमेशा किसानों की बेहतर कार्य के लिए सोचा और कार्य किया है।
कार्यक्रम को गृहमंत्री रामसेवक पैंकरा, राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम, सांसद कमलभान सिंह एवं कलक्टर केसी देव सेनापति ने भी संबोधित कर शासन की योजनाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम में भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के संयोजक बाबूलाल अग्रवाल, भाजपा नेता भीमसेन अग्रवाल, रजनी त्रिपाठी, गिरीश गुप्ता, सुरेश मरकाम, किरण केराम, संध्या सिंह, रामकृपाल साहू, अनिल सिंह मेजर, थलेश्वर साहू, अजय अग्रवाल, अजय गोयल, योगेश लांबा, रितेश गुप्ता, विजय प्रताप, राधाकृष्ण गुप्ता समेत बड़ी संख्या में जनसामान्य उपस्थित थे

Home / Ambikapur / दीवार पर नहीं मिली तस्वीर तो गृहमंत्री व कृषि मंत्री ने लगाई फटकार, पूर्व गृहमंत्री ने बनाया Video

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो