scriptस्कूलों में चाकू लेकर जाना बना क्रेज! अब तक दो मर्डर, दोनों में छात्र हैं आरोपी | Craze created with knives in schools Two have died so far | Patrika News
धमतरी

स्कूलों में चाकू लेकर जाना बना क्रेज! अब तक दो मर्डर, दोनों में छात्र हैं आरोपी

CG Crime news: स्कूलों में चाकूबाजी की दो बड़ी वारदात हो चुकी। दोनों मामलों में छात्र ही मुख्य आरोपी निकले। बचपना अपराध की ओर बढ़ रहा फिर भी पुलिस, जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग ने इस ओर कोई प्रयास नहीं किया..

धमतरीFeb 12, 2024 / 12:59 pm

चंदू निर्मलकर

murder_news_.jpg
Dhamtari Crime news: धमतरी में बटंची चाकू का क्रेज स्कूलों तक पहुंच गया है। शिक्षा के मंदिर में भी कुछ छात्र चाकू लेकर पहुंच रहे। स्कूलों में चाकूबाजी की दो बड़ी वारदात हो चुकी। दोनों मामलों में छात्र ही मुख्य आरोपी निकले। बचपना अपराध की ओर बढ़ रहा फिर भी पुलिस, जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग ने इस ओर कोई प्रयास नहीं किया।
दुर्भाग्य है कि इस गंभीर मामले को लेकर पुलिस ने शिक्षा विभाग से सावधानी और जागरूकता को लेकर पत्राचार तक नहीं किया। जिला प्रशासन की ओर से भी कोई मार्गदर्शन नहीं दिया गया। स्कूल में चाकूबाजी घटना भले ही चार महीने पुरानी है, लेकिन जागरूकता को लेकर पुलिस का कदम तो बढ़ना चाहिए।
यह भी पढ़ें

14 फरवरी तक जोरदार बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, मौसम विभाग ने 23 जिलों को चेताया



शिक्षा विभाग ने भी अपने स्कूलों में इस ओर कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया। पिछले ढाई वर्षों में जिलेभर में चाकूबाजी की दर्जनों घटनाएं हुई पर पुलिस ने इस ओर कोई भी सार्थक प्रयास नहीं किया। नए एसपी आंजनेय वार्ष्णेय को चार्ज लिए दो दिन हो गए तब तक उनकी ओर से आपराधिक घटनाओं को लेकर सिर्फ पीआरओ बयान ही सार्वजनिक हुआ। फिर भी धमतरी जिले में डायरेक्ट आईपीएस आफिसर की पोस्टिंग होने से आपराधिक मामलों में अंकुश लगने की उम्मीद लोग कर रहे हैं।
मगरलोड क्षेत्र में छोटू का फड़
सूत्रों ने बताया कि मगरलोड ब्लाक के चंद्रसूर, बुड़ेनी नर्सरी में छोटू नामक युवा जुआ खेला रहा है। बड़ी संख्या में यहां जुआरी पहुंचते हैं। मगरलोड के अलावा राजिम के जुआरी भी यहां आते हैं। इसी तरह नारी नर्सरी, कोपरा, दमकाडीह, मोहंदी, सोनेवारा क्षेत्र में भी जगह बदल-बदल कर जुआ खेलाया जा रहा।
यह भी पढ़ें

Raigarh Road Accident: तेज रफ्तार का कहर…बाइक सवार व खड़ी ट्रेलर में हुई जबरदस्त टक्कर, एक की मौत

हेरोइन का पहला मामला भी हल्के में रफा-दफा
29 दिसंबर 2023 को शहर के अधारी नवागांव क्षेत्र में दो युवक हेरोइन बेचते पकड़ाए थे। आरोपियों ने बताया था कि वे रायपुर से हेरोइन मंगवाते थे और शहर में बेचते थे। इसमें कुछ रसूखदार लोगों के नाम भी सामने आए थे। पुलिस ने भी बताया था कि उन्हें बड़ा क्लू मिला है। इस मामले में पुलिस ने संभव कार्रवाई तो की, लेकिन इनके आकाओं तक नहीं पहुंच पाए।
जंगल का स्पेशल जुआ। यह शब्द इसलिए क्योंकि इस तरह के जुआ खेलाने वालों को एक ही दिन में लगभग डेढ़ लाख रूपए की अवैध कमाई होती है। धमतरी जिला तो इसके लिए अब तक फेमस रहा है। क्रिकेट सट्टे को लेकर धमतरी पुलिस ने कार्रवाई ही बंद कर दी है। आईपीएल, आईसीसी वर्ल्ड कप भी निकल गए, लेकिन यहां के थानेदारों ने एक भी मामला नहीं बनाया। धमतरी का सटोरिया 777 आईडी से कांकेर में सट्टा खेला रहा था। कांकेर पुलिस ने कार्रवाई की। धमतरी पुलिस को भी बड़ी कार्रवाई के लिए क्लू मिला। फिर भी धमतरी की पुलिस इस ओर आगे नहीं बढ़ी। सट्टा-पट्टी के मामले में भी पुलिस की चुप्पी कुछ और इशारा कर रहा है। इस पर भी पिछले कई महीनों से कार्रवाई नहीं हो रही।

मगरलोड क्षेत्र में छोटू का फड़
सूत्रों ने बताया कि मगरलोड ब्लाक के चंद्रसूर, बुड़ेनी नर्सरी में छोटू नामक युवा जुआ खेला रहा है। बड़ी संख्या में यहां जुआरी पहुंचते हैं। मगरलोड के अलावा राजिम के जुआरी भी यहां आते हैं। इसी तरह नारी नर्सरी, कोपरा, दमकाडीह, मोहंदी, सोनेवारा क्षेत्र में भी जगह बदल-बदल कर जुआ खेलाया जा रहा।
हेरोइन का पहला मामला भी हल्के में रफा-दफा
29 दिसंबर 2023 को शहर के अधारी नवागांव क्षेत्र में दो युवक हेरोइन बेचते पकड़ाए थे। आरोपियों ने बताया था कि वे रायपुर से हेरोइन मंगवाते थे और शहर में बेचते थे। इसमें कुछ रसूखदार लोगों के नाम भी सामने आए थे। पुलिस ने भी बताया था कि उन्हें बड़ा क्लू मिला है। इस मामले में पुलिस ने संभव कार्रवाई तो की, लेकिन इनके आकाओं तक नहीं पहुंच पाए।
जंगल का स्पेशल जुआ। यह शब्द इसलिए क्योंकि इस तरह के जुआ खेलाने वालों को एक ही दिन में लगभग डेढ़ लाख रूपए की अवैध कमाई होती है। धमतरी जिला तो इसके लिए अब तक फेमस रहा है। क्रिकेट सट्टे को लेकर धमतरी पुलिस ने कार्रवाई ही बंद कर दी है। आईपीएल, आईसीसी वर्ल्ड कप भी निकल गए, लेकिन यहां के थानेदारों ने एक भी मामला नहीं बनाया।
धमतरी का सटोरिया 777 आईडी से कांकेर में सट्टा खेला रहा था। कांकेर पुलिस ने कार्रवाई की। धमतरी पुलिस को भी बड़ी कार्रवाई के लिए क्लू मिला। फिर भी धमतरी की पुलिस इस ओर आगे नहीं बढ़ी। सट्टा-पट्टी के मामले में भी पुलिस की चुप्पी कुछ और इशारा कर रहा है। इस पर भी पिछले कई महीनों से कार्रवाई नहीं हो रही।

Hindi News/ Dhamtari / स्कूलों में चाकू लेकर जाना बना क्रेज! अब तक दो मर्डर, दोनों में छात्र हैं आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो