ये है पूरा मामला
शहर के टिकरापारा वार्ड निवासी हेमंत ध्रुव वार्ड की ही एक 15 वर्षीय नाबालिग से एकतरफा प्रेम करता था। गुरुवार की शाम को वह लड़की के घर चला गया और उससे बात करने की कोशिश की। उसके मना करने पर वह आग बबूला हो गया। इसके बाद तैश में आकर उसने अपने पास रखे चाकू से नाबालिग पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
Read Mire : सास-ससुर व देवर साथ मिलकर कर रहे थे घिनौना काम, सूचना पर खुद जा पहुंची एएसपी
चीख-पुकार सुनकर पहुंचे लोग
पेट में कई वार होने से वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी। इसके बाद उसने अपना भी गला रेत लिया। दोनों की चीख-पुकार सुनकर वहां लोग इकट्ठा हो गए। तत्काल उन्हें जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रायपुर रिफर कर दिया गया।
युवक की हालत नाजुक
पुलिस सूत्रों के मुताबिक रायपुर में त्वरित इलाज की सुविधा मिलने से लड़की की हालत में सुधार आया है। दूसरी ओर हेमंत की हालत अब भी नाजुक बनी हुर्ई है। बहरहाल, कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,323, ३०७, 506,34 के तहत जुर्म दर्ज किया है।